कवर्धाछत्तीसगढ़

जिन पत्रकार संगठन की शिकायत लंबित है उन्हे जमीन का आबंटन करना राजनीतिक प्रयास

 

कवर्धा छत्तीसगढ़

अकबर को भारी पड़ेगा कवर्धा पत्रकारों के साथ पक्षपात पूर्ण जमीन आवंटन

जिन पत्रकार संगठन की शिकायत लंबित है उन्हे जमीन का आबंटन करना राजनीतिक प्रयास

जिले के पुराने वरिष्ठ पत्रकारों की अवहेलना पड़ेगी भारी

पत्रकारों में भारी रोष व्याप्त

ठेकेदार अपनी गलती छुपाने राजनिक लाभ दिलाने नियम विरुद्ध चहेते पत्रकारों को लाभ दिलाने का कार्य कर रहे है

मो अकबर के सरकारी समाचार को रोका जाएगा और जमीनी स्तर से सच्चाई को लगाया जाएगा

 

कवर्धा -: मंत्री मोहम्मद अकबर चुनावी तैयारी में इस कदर उत्साहित हो चुके हैं! राज्य के विधि विधाई एवं आवास मंत्री होते हुए कवर्धा के पत्रकारों को टुकड़े टुकड़े करने में महारत हासिल किये हैं! आप को बता दे कथीत विवादित पत्रकार ग्रह निर्माण सहकारी मर्यादित समिति कवर्धा के खिलाफ समिति के फाउंडर सदस्य पंजीयक को शिकायत दर्ज करा चुके हैं जांच लंबित है! पर भी सत्ता के दुरुपयोग कर विधि के खिलाफ जमीन उक्त विवादित समिति को ठेकेदार क्रेडा सदस्य कन्हैया अग्रवाल नपा अध्यक्ष ऋषि शर्मा के कुटरचना में शामिल होकर मंत्री मोहम्मद अकबर गलत जमीन आबंटन का लालीपाप घोषित किया है! ठेकेदार क्रेडा सदस्य एवं नगर पालिका कवर्धा अध्यक्ष के भृष्ट्राचार पर परदा डालने वाले पत्रकारों के संरक्षण में ये ठेकेदार नेता मंत्री को भी अपने गिरफ्त में लेकर विधि को ताक में रखकर जमीन आबंटन घोषित किया है इससे जिला प्रेस क्लब कवर्धा, श्रमजीवी पत्रकार संघ कबीरधाम एवं पत्रकार ग्रह निर्माण सहकारी मर्यादित समिति कवर्धा पं क्र. 52ने आज आवश्यक बैठक लेकर मंत्री के गलत निर्णय और पक्षपात जमीन आबंटन, गलत कार्यवाही पर मंत्री मोहम्मद अकबर कन्हैया अग्रवाल ऋषि शर्मा के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया है! साथ ही जनसंपर्क विभाग के द्वारा लगातार गुड़गान समाचार का भी बहिष्कार का निर्णय पारित किया गया है और मंत्री मोहम्मद अकबर द्वारा लगातार सत्ता के दुरुपयोग कर जिला प्रेस क्लब कवर्धा के खिलाफ एवं उनके सदस्यों को हतोत्साहित किया जा रहा है और अब विवादित समिति को कथित जमीन आबंटन का लालीपाप दिया है यह चुनावी लाभ का एक मात्र प्रयास है!

Related Articles

Back to top button