Uncategorized

Murder for attempting rape: कभी माँ तो कभी मौसी के साथ करता था रेप की कोशिश.. मिली दर्दनाक मौत, लाश के किये 5 टुकड़े

Murder for attempting rape in Andhra Pradesh

Murder for attempting rape in Andhra Pradesh: प्रकासम: आंध्र प्रदेश के प्रकासम जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक मां और उसकी बहन ने अपने ही बेटे की दर्दनाक हत्या कर दी। दोनों महिलाओं ने मिलकर अपने भतीजे की कुल्हाड़ी से हत्या की और फिर उसके शव को पांच अलग-अलग हिस्सों में काट दिया। शव के टुकड़ों को छिपाने के लिए उन्होंने उन्हें बोरियों में भरकर नहर में फेंक दिया। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी है और पुलिस अब आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।.

Read More: Earthquake in Delhi NCR: सुबह-सुबह भूकंप के झटको से हिली राजधानी दिल्ली.. नींद खुली तो सड़कों पर भागने लगे लोग..

क्या थी हत्या की वजह?

13 फरवरी को घटी इस हत्या के पीछे एक दिल दहला देने वाला कारण सामने आया है। मृतक का नाम श्याम (35) था और वह पेशे से क्लीनर था। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में पता चला कि श्याम की अश्लील हरकतों के कारण उसका परिवार परेशान था। श्याम की शादी नहीं हुई थी और वह अपने रिश्तेदारों, विशेषकर अपनी मौसी और अन्य महिलाओं के साथ रेप की कोशिश करता था। श्याम ने बेंगलुरु, हैदराबाद और नरसारोपेट में अपनी मौसी के साथ रेप की कोशिश की थी। इसके अलावा, उसने कई महिलाओं से छेड़छाड़ भी की थी।

Murder for attempting rape in Andhra Pradesh: इससे तंग आकर उसकी मां लक्ष्मी देवी और उसकी बहन ने मिलकर श्याम की हत्या की योजना बनाई। 13 फरवरी को उन्होंने श्याम की हत्या की और शव के पांच टुकड़े किए। इन टुकड़ों को तीन बोरियों में भरकर कुम्बुम गांव के नकलागंडी नहर में फेंक दिया गया।

Read Also: IPL Match 2025: लखनऊ में फिर मचेगी आईपीएल की धूम, घरेलू मैदान पर सात मुकाबले खेलेगी लखनऊ सुपरजाइंट्स

हत्यारी बहने मौके से फरार, तलाश जारी

पुलिस ने इस मामले में आरोपी मां और मौसी के खिलाफ हत्या के आरोप में केस दर्ज किया है। इस मामले में BNS की धारा 103(1) और 238 के तहत कार्रवाई की जा रही है। दोनों आरोपी महिलाएं फिलहाल फरार हैं, और पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

Related Articles

Back to top button