छत्तीसगढ़

जिला जीपीएम पुलिस द्वारा की गई रात्रि कॉम्बिंग गस्त

*👉जिला जीपीएम पुलिस द्वारा की गई रात्रि कॉम्बिंग गस्त*

*👉शहर के महत्वपूर्ण चौक चौराहों में की गई चेकिंग और संदिग्धों की धर पकड़*

*👉आगामी त्योहारों को लेकर की गई यह नाइटपेट्रोलिंग*

आज दिनांक 24/09/2022 की रात्रि में
*जिला गौरेला- पेंड्रा- मरवाही पुलिस अधीक्षक श्री आई० कल्याण एलेसेला* के निर्देशानुसार व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अर्चना झा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री अशोक वाडेगांवकर के नेतृत्व में आज जीपीएम पुलिस स्टाफ के द्वारा जिले के मुख्य चौक-चौराहों, मार्गो एवं रेलवे स्टेशन पर कॉम्बिंग गस्त की गई। आने जाने वाले, रात्रि में बेवजह घूमने वाले सभी संदिग्धों की चेकिंग की गई, रेलवे स्टेशन में आने जाने वाले लोगो की भी चेकिंग की गई, गौरेला एवं पेंड्रा शहर तथा मरवाही में भी चेकिंग पॉइंटस लगाकर वाहन से आने जाने वाले संदिग्धों की चेकिंग की गई। एवं आगामी त्योहार को देखते हुए पूरे क्षेत्र जिला जीपीएम पुलिस द्वारा यह रात्रि भ्रमण किया गया।
कांबिंग गश्त में थाना प्रभारी गौरेला युवराज तिवारी, थाना प्रभारी मरवाही अनिल अग्रवाल, थाना प्रभारी पेंड्रा धर्म नारायण तिवारी, रक्षित निरीक्षक रामप्रसाद पैकरा, सूबेदार विकास नारंग, सहित जिला पुलिस बल के स्टाफ उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button