आशा देवी ने मांगा – 08 बिंदुओं पर कलेक्टर एवँ जनसूचना अधिकारी से सूचना अधिकार अधिनियम 2005 के तहत जानकारी
आशा देवी ने मांगा – 08 बिंदुओं पर कलेक्टर एवँ जनसूचना अधिकारी से सूचना अधिकार अधिनियम 2005 के तहत जानकारी – – दस्तावेज मिलते ही हाई कोर्ट में याचिका लगाने की तैयारी – – – – – – – — – – – – – – -.- – – – – – -.- – – – -.-.-.- -.-.-.-.-.रायपुर / आशा देवी ने अपने तरफ से पूर्ण तैयारी कर लिये हैं , एक पीड़ित महिला के प्रकरण में अनावेदकों से पैसे लेकर प्रकरण खारिज करने वाले तत्तकालीन तहसीलदार नरेंद्र कुमार बंजारा जो वर्तमान में भाटापारा में अनुविभागीय अधिकारी के रूप में पदस्थ हुये हैं। आशा देवी सिर्फ न्याय चाहते है , और उन्हें प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी , गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू जी , राजस्व मंत्री जयसिंग अग्रवाल जी , रायपुर के प्रभारी मंत्री रविन्द्र चौबे जी का उन्हें आभार भी ब्यक्त किया हैं , उन सभी लोगो के सहयोग से एक पीड़ित महिला के ऊपर निर्दयता से आनवेदको से साठ गांठ कर उनके प्रकरण बिना परीक्षण के , बिना गवाहों से पूछताछ किए , बिना पटवारी रिपोर्ट लिये ही पीड़ित महिला की आवेदन खारिज कर दिया था। पीड़िता ने जब माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी , गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू जी , राजस्व मंत्री जयसिंग अग्रवाल जी , रायपुर के प्रभारी मंत्री रविन्द्र चौबे जी से न्याय की गोहर लगाये तो नरेंद्र कुमार बंजारा के खिलाफ 01 / 02 /2022 को माननीय न्यायालय रायपुर संभाग रायपुर ने विभागीय जांच के आदेश पारित किये है। उक्त विभागीय जांच को अपर कलेक्टर पंच भाई साहब जी के न्यायालय रायपुर में चल रहा है। और जांच के दौरान नरेंद्र कुमार बंजारा को डिप्टी कलेक्टर से SDM भाटापारा बनाये जाने पर पीड़िता एवं आम जनता में बहुत ज्यादा रोष हैं। माननीय कलेक्टर महोदय जी से पीड़िता ने सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 के तहत 08 बिंदुओं पर जानकारी मांगी हैं। जानकारी आने पर आगे की कार्यवाही की जायेंगी ।