छत्तीसगढ़
सिल्हाटी जनपद पंचायत स.लोहारा मे श्रधांजली योजना
सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़ कबिरधाम- ग्राम पंचायत सिल्हाटी जनपद पंचायत स.लोहारा मे श्रधांजली योजना के तहत मृतक के पत्नी को अत्येष्टि की सहायता राशि 2000.00 रूपये ग्राम पंचायत द्वारा प्रदान किया गया एवं 2011 के सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना मे सम्मलित स्वतः शामिल सुचकांक के हितग्राहियों को मलेरिया से
बचाव हेतू मच्छर दानी का वितरण किया गया। इस अवसर पर सरपंच सचिब व पंचगण के अलावा भारी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही ,लोगो ने सरकार के कार्य को सही तरीके से करने पर सचिब निमालाल जंघेल की भूरी भूरी प्रशंशा की।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117