छत्तीसगढ़
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस आर बंजारे ने बताया कि 13 अगस्त को जिला अस्पताल जांजगीर मेंPreparation for the main program to be organized in the Police Parade Ground of District Headquarters on Independence Day Chief Medical and Health Officer Dr. SR Banjare said that on August 13, in the district hospital Janjgir.

जांजगीर चांपा
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस आर बंजारे ने बताया कि 13 अगस्त को जिला अस्पताल जांजगीर में ही 18 से 44 आयु वर्ग के हि bookतग्राहियों तथा 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के हितग्राही के लिये प्रथम डोज तथा द्वितीय डोज हेतु कोविडशील्ड एवं को वैक्सीन उपलब्ध होगा।
उन्होंने बताया कि जिले में कोविड-19, वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं होने के कारण बीडीएम अस्पताल चांपा. समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो तथा सिविल डिस्पेंसरी शिवरीनारायण बाराद्वार समस्त उप स्वास्थ्य केंद्रों में सत्र बंद रहेगा। वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में प्राप्त होने पर सत्र प्रारंभ होने की पृथक से सूचना दी जायेगी।