छत्तीसगढ़
ग्राम पंचायत अमोरा के सभी नागरिकों को सुधा सिंह द्वारा अपीलग्राम पंचायत अमोरा के सभी नागरिकों को सुधा सिंह द्वारा अपील All of Gram Panchayat GomorrahSudha Singh appeals to citizens

ग्राम पंचायत अमोरा के सभी
नागरिकों को सुधा सिंह द्वारा अपील
सम्माननीय नागरिकों से मेरा अनुरोध है कि है कि जिनके भी घर किसी भी प्रकार का कार्यक्रम होना है या हो रहा है वे सभी कृपा करके कोरोना गाईडलाईन के हिसाब से अपने कार्यक्रमों को पुरा करें.
ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा और दिक्कत का सामना ना करना पड़े.
और मैं पंचायत के सभी जनप्रतिनिधियों से भी अपील करती हूं कि अपने आसपास का या जिनके यहां काम हो रहा है उनको इस बारे में जानकारी देवें यह हमारी जिम्मेदारी है
साथ ही मैं आप सभी से निवेदन करती हूं कि जिनको भी कोरोना वैक्सीन नहीं लगा है वह जाकर जरूर लगवाएं और स्वयं तथा अपने परिवार को इस बीमारी के असर से मुक्त रखें.
धन्यवाद
सुधा सिंह उप सरपंच
ग्राम पंचायत अमोरा विकास खंड अकलतरा