छत्तीसगढ़

जोगी कॉग्रेस युवा विंग के धीरज सिंह बने प्रदेश अध्यक्ष का. एवं अश्वनी यदु को मिली प्रदेश महासचिव की जिम्मेदारी

जोगी कॉग्रेस युवा विंग के धीरज सिंह बने प्रदेश अध्यक्ष का. एवं अश्वनी यदु को मिली प्रदेश महासचिव की जिम्मेदारी

प्रदीप रजक की रिपोर्ट
कवर्धा युवा जनता कॉग्रेस छ.ग. जे ने अपने पुराने टीम को भंग करने के बाद नई कार्यकारिणी गठित कर दी युवा विंग के प्रदेश अध्यक्ष श्री दानिश रफीक ने आज प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा करते हुवे श्री धीरज सिंह ठाकुर को प्रदेश अध्यक्ष का. की अहम जिम्मेदारी दी एवं बस्तर का प्रभारी नियुक्त किया वंही अश्वनी यदु को प्रदेश महासचिव का अहम पद दिया गया एवं दुर्ग प्रभारी नियुक्त की गई दोनों युवाओं को अहम जिम्मेदारी मिलने से युवाओं में नई ऊर्जा भर आई है वंही पुरे कवर्धा जिले में युवाओं में हर्ष का माहौल है नई कार्यकारिणी गठन में इस बार जमीन से जुड़े एवं संघर्षशील युवाओं को अहम् भूमिका दी गई है वंही जनता कांग्रेस छ.ग.जे के प्रदेश अध्यक्ष श्री अमित जोगी जी के द्वारा विशेष रूप से संघर्ष करने वाले ईमानदार एवं साफ छवि के युवाओं को तवज्जु दी गई है

Related Articles

Back to top button