Uncategorized

CCTV Footage Exposes Swati Maliwal : ‘स्वाति मालीवाल के झूठ का पर्दाफाश’..! सामने आया नया सीसीटीवी फुटेज, जांच में जुटी पुलिस

CCTV Footage Exposes Swati Maliwal : नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल का केस काफी उलझता जा रहा है। अब रोज नए नए वीडियो सामने आ रहे है। हालांकि दिल्ली पुलिस बारिकी से जांच कर रही है। स्वाति मालीवाल ने सीएम अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार पर पिटाई का आरोप लगाकर केस दर्ज किया है तो वहीं आम आदमी पार्टी ने इस केस को बीजेपी का षडयंत्र बताया है। शुक्रवार को सीएम हाउस का एक वीडियो सामने आया था जिसमें विभव कुमार और स्वाति मालीवाल के बीच बहस हो रही थी। तो वहीं आज फिर एक और सीसीटीवी ​फुटेज सामने आया है।

read more : Namrata Malla Sexy Video HD: नम्रता मल्ला ने अपने छिपाकर रखने वाले अंगों का कराया मेकअप, कहा- हर अंग दिखना चाहिए खूबसूरत

CCTV Footage Exposes Swati Maliwal : सामने आए इस सीसीटीवी फुटेज में स्वाति मालीवाल को महिला गार्ड सीएम आवास से बाहर लेकर आ रही हैं। वीडियो में सीएम आवास के सीसीटीवी कैमरा का फुटेज है। इस दौरान दिल्ली महिला आयोग की पूर्व मुखिया मालीवाल सिक्योरिटी गार्ड का हाथ झटकती नजर आ रही हैं।

MEGA EXCLUSIVE

CCTV Footage Exposes Swati Maliwal’s lies.

Swati Maliwal in FIR : Bibhav escorted me out by pushing me, my clothes were torn, I couldn’t walk as I was injured.

CCTV Footage : 0 signs of injury, P signs of clothes being torn, She is being escorted gently by… pic.twitter.com/ChD2GWyYw7

— Roshan Rai (@RoshanKrRaii) May 18, 2024

स्वाति मालीवाल ने लगाए ये आरोप

स्वाति मालीवाल ने अपने साथ हुए बर्ताव को लेकर आरोप लगाते हुए एफआईआर में कहा था कि विभव ने मुझे धक्का देकर बाहर निकाला, मेरे कपड़े फट गए, मैं चल नहीं पा रही थी क्योंकि मैं घायल हो गई थी। हालांकि, सीएम के सीसीटीवी फुटेज में उनके साथ किसी भी तरह की बदसलूकी के निशान नजर नहीं आ रहे है। फुटेज में साफ तौर पर दिख रहा है कि महिला सुरक्षा कर्मचारी उसे धीरे से ले जा रहे हैं, उसके साथ कोई पुरुष नहीं है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button