थाना सिटी कोतवाली मुंगेली की कार्यवाही 8जुआरी गिरफ्तार

थाना सिटी कोतवाली मुंगेली की कार्यवाही 8जुआरी गिरफ्तार
Mungeli- पुलिस अधीक्षक मुंगेली के निर्देशानुसार अति.पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी , पुलिस अनु.विभागीय अधिकारी तेजराज पटेल ,उप पुलिस अधीक्षक श्रीमति साधना सिंह,
के मार्गदर्शन में थानाप्रभारी विश्वजीतसिंह के नेतृत्तव में हमराह स्टाफ के मुखबीर की सूचना पर ग्राम रामाकॉपा के खार खेत टयुबवेल के पास में अवैध रूप से तास पत्ती से हार जीत का नामक जुआ खेलने की सूचना पर कार्यवाही करते हुए
दिनांक 04.04.2021 को घेराबंदी कर रेड किया गया रेड कार्यवाही में 8 जुआरियों 1वासु परिहार पिता स्व कुदनसिंह उम्र 39 साल जवाहरवार्ड मुगेली, बिहारी साहू पिता धनीराम उम्र 35 साल दाउपारा मुंगेली,उभूपेन्द्र कुमार पिता मनेन्द्र बंजारे उम्र 23 साल चिनू बलौदी , अरूण कुमार पिता शेरदास पात्रे उम्र 23 साल टांडगांव, राजू उर्फ नवसाद खान पिता रूस्तम खान उम्र 34 साल
दाउपारा मुगेली, विजय साहू पिता लखपत साहू उम्र25 साल दाउपारा मुगेली, फैजल खान पिता सफीख खान उम्र 21 साल गोलबाजार मुंगेली, अज्जू मानिकपुरी पिता दिलीप मानिकपुरी उम्र 19 साल खरींपारा मुगेली,
फड एव पास से जुमला नगदी रकम 30,800 रूपये, 52 पत्ती ताश एवं एक दरी बोरी को जप्ती कर आरोपीयो के विरूद्ध 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी विश्वजीत सिंह ,बी पी जांगड़े ,डीएसबी आरक्षक कमलेश यादव, योगेश यादव ,रवि मिंज, रमाशंकर, पवन ,राहुल मलेश्वर, रवि जांगड़े ,पंकज माधव, देवेंद्र नागरे की विशेष भूमिका रही
मनीष नामदेव