खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
शोक संतप्त परिवार के घर पहुंचे कैबिनेट मंत्री जगद्गुरु श्री रुद्र कुमार जी, Cabinet Minister Jagadguru Shri Rudra Kumar ji reached home of bereaved family

नंदिनी अहिवारा,,आज कैबिनेट मंत्री जगत गुरु श्री रुद्र कुमार जी नंदिनी अहिवारा पहुंचे नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा गजबे के निवास श्रीमती गजबे के पुत्र स्वर्गीय अतुल गजबे का सड़क दुर्घटना में आकस्मिक निधन हो गया था मंत्री जी ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और प्रभावित परिवार को ठांढस बंधाया, इस दौरान द्वारा ब्लॉक अध्यक्ष हीरा वर्मा सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष रामपाल नाविक, कांग्रेस महामंत्री मंजूषा यादव, कैलाश नाहटा,ओनी महिलांग, एल्डरमैन जमुना बारले, टीकम साहू, और नगर कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे,