छत्तीसगढ़
ग्राम पंचायत पुटपुरा कोरन टाइन सेंटर में ठहरे प्रवासी मजदूरों को फूल की माला हार वह पहना कर उनको उनका उत्साह बढ़ाया

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-जांजगीर – रिपोर्ट कान्हा तिवारी –
ग्राम पंचायत पुटपुरा कोरन टाइन सेंटर में ठहरे प्रवासी मजदूरों को फूल की माला हार वह पहना कर उनको उनका उत्साह बढ़ाते हुए ग्राम पंचायत के जवाबदार प्रतिनिधियों द्वारा बड़े ही बेहतरीन सुविधा उपलब्ध कराया गया था मजदूरों का कहना है कि जैसी सुविधा घर पर मिलती है वैसी ही सीधा पुटपुरा में हमें प्रतिदिन समय पर चाय नाश्ता व भोजन की व्यवस्था दी गई है इस से हमें बहुत ही प्रसन्नता हुई है दी गई जो कि ग्राम पंचायत के सरपंच दशहरे ,प्रकाश , दुर्गेश श्रीकांत अशोक आदि का धन्यवाद करते हुए अन्य जन प्रतिनिधियों का भी धन्यवाद दिए की गई डिस्चार्ज कर सभी को अपने अपने घर भेजा गया
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100