ढाई साल लबरा सरकार हुआ खुलकर भ्रष्टाचार गौस खान निर्माण भ्रष्टाचार स्कूल निर्माण भ्रष्टाचार टॉकटाइम की सरकार लबरा भूपेश सरकार आम आदमी पार्टी क्रांतिकारी नेता दिलीप अग्रवाल

जैसा कि कल कांग्रेश ने अपने ट्विटर अकाउंट से मुंगेली में निर्धारित स्कूल की फोटो दिखा कर के केजरीवाल जी को संघ का छोटा रिचार्ज का और यहां तक का डाला कांग्रेस ने इस स्कूल को दिखा करके केजरीवाल अपने स्कूल ना बता दें टॉक टाइम मैं आई हुई सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांति लाने वाले श्रीमान अरविंद केजरीवाल को सन का छोटा रिचार्ज कह रहे हैं कांग्रेसी भाई भूल रहे अरविंद केजरीवाल की ही देन है की लबरा भूपेश सरकार को इंग्लिश मीडियम स्कूल बनाने पढ़ रहे हैं राज की सरकार ने अभी स्कूल में शिक्षा सत्र चालू नहीं किया है और स्कूलों की नुमाइश करने लगे छत्तीसगढ़ के यह इंग्लिश मीडियम स्कूल आगे जाकर के गौशाला बनेंगे कि शौचालय बनेंगे इसकी भी कोई गारंटी नहीं है जिस प्रकार को स्थान भ्रष्टाचार की भेंट चढ़े हैं हजारों करोड़ का घपला स्कूल में भी हजारों करोड़ के घपले सामने आएंगे भूपेश जी और आपके कांग्रेसी नेता भविष्य 2023 आम आदमी पार्टी सत्ता पर आ रही है मान लिया अर्पा चेक डैम का निर्माण 300 करोड़ का भ्रष्टाचार सिम्स में मेडिसिन के नाम पर 100 करोड़ का भ्रष्टाचार विज्ञापन में हजार करोड का भ्रष्टाचार अपराध रहित नहीं बना छत्तीसगढ़ सुरक्षा के नाम पर भ्रष्टाचार गंगाजल की कसम खा कर पूर्ण शराबबंदी नहीं की लबरा भूपेश सरकार ढाई साल किसानों के खाद की कीमतों में भी महंगाई की भ्रष्टाचार कोरोना में जनता के बिजली बिल पानी बिल नगर निगम में संपत्ति कर नहीं दिए सहायता पैकेज किया भ्रष्टाचार जनता मांग रही हिसाब कब करोगे कुर्सी खाली राज की लबरा भूपेश सरकार 23 में है आने वाले भारी सत्ता पर बैठेंगे झाड़ू धारी जय हिंद