छत्तीसगढ़

BEMETARA:घोटवानी समिति पं. क्र. 355 मे फड़ प्रभारी दिलीप पटेल को निलंबन से किया गया बहाल

संजु जैन बेमेतरा-7000885784

देवरबीजा:देवरबीजा जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा के अंतर्गत आने वाले सेवा सहकारी समिति मर्यादित घोटवानी पंजीयन क्रमांक 355 साजा ब्लाक जिला बेमेतरा में धान खरीदी वर्ष 2020 21 के दौरान समिति में सीपेज धान को किसान के खाते में विक्रय किए जाने के कारण दिलीप पटेल पर प्रभारी को निलंबन किया गया था दिलीप पटेल के द्वारा प्रस्तुत आवेदन दिनांक 26 फरवरी में दिए गए तथ्यों पर विचार करते हुए प्रभारी अधिकारी की बैठक 1 मार्च में प्रस्ताव क्रमांक 1 के अनुसार निलंबन आदेश तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाता है निलंबन बहाली पश्चात पूर्व सेवा सेवा सहकारी मर्यादित पंजीयन क्रमांक 355 में प्रभारी के रूप में कार्य करते रहेंगे

ज्ञात हो कि घोटवानी समिति में 110 कट्टा धान फर्जी चढ़ाये जाने के संबंध में चौकीदार नंदकिशोर वैष्णव को सेवामुक्त और फड़ प्रभारी दिलीप पटेल को निलंबित कर दिया गया था, दीलिप पटेल 15 जनवरी से 31 जनवरी तक कोरोनो संक्रमित होने के कारण होम आइसोलेशन में था, जिसके कारण दिलीप पटेल निर्दोष पाया गया और उसे बहाल कर दिया गया , 110 कट्टा फर्जी धान चढ़ाये जाने के संबंध में सिर्फ चौकीदार नंदकिशोर वैष्णव ही दोषी पाया गया जिसे समिति से सेवामुक्त अधिकारियों द्वारा कर दिया गया है ।
==============

दिलीप पटेल के द्वारा प्रस्तुत आवेदन दिनांक 26 फरवरी में दिए गए तथ्यों पर विचार करते हुए प्रभारी अधिकारी की बैठक 1 मार्च में प्रस्ताव क्रमांक 1 के अनुसार निलंबन आदेश तत्काल प्रभाव से निरस्त किया गया

डेहरा राम जोशी
प्रबंधक
बीजा सेवा सहकारी समिति

Related Articles

Back to top button