शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने वाले को रतनपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार …. …

रतनपुर पुलिस द्वारा महिला संबंधी अपराध की 7 दिवस के अंदर विवेचना पूर्ण कर अभियोग पत्र तैयार कर न्यायालय पेश किया गया
दिनांक 16/07/2021 को प्रार्थिया थाना रतनपुर उपस्थित होकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई कि वर्ष 2017 में मामा के बेटी की शादी में घनश्याम निषाद से मुलाकात दौरान जान पहचान होने से बातचीत शरू हुआ था घनश्याम निषाद शादी करूंगा कह कर प्रार्थीया के घर आना-जाना करता था दिनांक 08/11/2018 को घनश्याम निषाद प्रार्थिया के घर आया प्रार्थीया घर में अकेली थी आरोपी घनश्याम निषाद तुमसे शादी करूंगा कह कर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया एवं कई बार रतनपुर बिलासपुर घुमाने ले जाकर शारीरिक संबंध बनाता रहा इस प्रकार लगातार आरोपी घनश्याम निषाद लगभग (नवंबर 2018 से 31/01/2021 तक ) तीन वर्ष पूर्व से शादी का झांसा देकर लगातार जबरदस्ती शारीरिक शोषण किया है एवं प्रार्थीया द्वारा शादी करने की बात बोलने पर जान से मारने की धमकी देता है प्रार्थीया के लिखित रिपोर्ट पर तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था महिला संबंधी अपराधों में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक सप्ताह के भीतर अभियोग पत्र माननीय न्यायालय पेश करने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश के पालन में थाना प्रभारी रतनपुर हरविंदर सिंह के द्वारा उक्त मामले में त्वरित विवेचना करते हुए विवेचना के दिनांक 19/07/2021 को रात 23:35 बजे आरोपी घनश्याम निषाद को जिला रायगढ़ से गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया
प्रकरण में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर दीपक झा के द्वारा एक सप्ताह के अंदर महिला संबंधी अपराधों की विवेचना पूर्ण करने के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित झा एसडीओपी कोटा रश्मीत कौर चावला के मार्गदर्शन में घटना दिनांक के 6 दिवस के अंदर थाना रतनपुर पुलिस द्वारा विवेचना पूर्ण कर आरोपी घनश्याम निषाद के विरुद्ध अभियोग पत्र क्रमांक 230/2021 दिनांक 21/07/2021 को तैयार किया गया जिसे आज दिनांक 22/07/ 2021(रिमांड तारीख में ) को माननीय न्यालय जेएमएफसी कोर्ट में पेश किया गया।
त्वरित विवेचना कारवाही में आरोपी को गिरफ्तार करने से लेकर अभियोग पत्र तैयार करने माननीय न्यायालय पेश करने तक थाना प्रभारी हरविंदर सिंह,प्रआर प्रवीण पांडेय , आरक्षक रामलाल सोनवानी, राहुल राजपूत , रणधीर सिंह , महिला आरक्षक रूपांजलि सोंचे की विशेष भूमिका रही ।