Pakistani Actress on Operation Sindoor: ‘सीरियसली कायरतापूर्ण!!! अल्लाह हमारे देश की..’ भारत के खिलाफ पाकिस्तानी हस्तियों ने उगला जहर

Pakistani Actress on Operation Sindoor: भारत ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला ले लिया है। भारतीय सेना ने 6 और 7 मई के दरमियान पाकिस्तान के 9 आंतकी ठिकानों को एयर स्ट्राइक के जरिए नेस्तनाबूद कर दिया है। ये हमले रात डेढ़ बजे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत बहावलपुर, मुरीदके, बाघ, कोटली और मुजफ्फराबाद में किए गए। एयर स्ट्राइक के बाद 30 लोगों की मौत हुई है। वहीं, अब पाकिस्तानी हस्तियों ने भारत के हमलों की निंदा करते हुए इसे “कायरतापूर्ण” बताया है।
Read More : Indian Army Press Conference LIVE: भारतीय सेना का प्रेस कांफ्रेस, रात 1:05 से 1:30 तक चला ऑपरेशन सिंदूर, POJK लश्कर ट्रैनिंग सेंटर समेत इन कैंप पर किया हमला
पाकिस्तान की मशहूर एक्ट्रेस माहिरा खान (Mahira Khan) और हानिया आमिर (Hania Aamir) ने हमले की निंदा की है। माहिरा ने लेखिका फातिमा भुट्टो के ट्वीट को रीपोस्ट किया जिसमें हमलों की आलोचना की गई थी और अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “सीरियसली कायरतापूर्ण!!! अल्लाह हमारे देश की रक्षा करे, सदबुद्धि आए, आमीन।”तो वहीं, एक्ट्रेस हानिया आमिर ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक शब्द की पोस्ट के साथ रिएक्शन देते हुए भारत द्वारा पाक आतंकी ठिकानों पर की गई कार्रवाई को “कायरतापूर्ण” बताया है।
Read More : Operation Sindoor LIVE Updates: भारत की एयर स्ट्राइक में कई बड़े आतंकी ढेर, खत्म हुआ आतंकी मसूद अजहर का पूरा परिवार, छत्तीसगढ़ में भी मारा गया 20 नक्सली , देखें लाइव अपडेट
बता दें कि, पाकिस्तानी लेखिका फातिमा भुट्टो ने अपने ट्वीट में दावा किया है कि इस ऑपरेशन में एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया है। उन्होंने एक्स अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा कि, भारत की आक्रामकता का शिकार एक बच्चा भी हो गया। सोते हुए लोगों पर बमबारी की गई। इस पर अब पाकिस्तानी हस्तियों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं।

Pakistani Actress on Operation Sindoor/ Image Source- @mbymahira/ @haniaheheofficial