छत्तीसगढ़

कांग्रेसी फूल माला डालकर फोटो खिंचवाने में लगे

कांग्रेसी फूल माला डालकर फोटो खिंचवाने में लगे हैं बच्चा जब गुमा किसी ने नहीं बोला जब बच्चे मिल गए फोटो खिंचवा कर व्हाट्सएप पर डाल रहे हैं, हमारे पत्रकार भाइयों द्वारा भी समाचार में डाला गया कि तीन बच्चे बस के पीछे लटककर रायपुर गए,
सोचने स्थिति है 35, 40 किलोमीटर का सफर जिसमें अधिकारी से लेकर मंत्री तक के लोगों का 

 

आवागमन है एवं आम नागरिकों का तभी किसी ने आवाज नहीं उठाई क्या यह संभव,कि बस के पीछे बच्चे लटके हैं, हकीकत कोई उजागर नहीं किया फोटो खिंचवा कर जनता को गुमराह कर रहे हैं,

Related Articles

Back to top button