दैनिक राशिफल

13 मई क्या कहते हैं आपके सितारे

मेष राशि (Aries Horoscope)- जमकर मेहनत करें. आगे बढ़ने के मौके मिलेंगे. मित्रों की मदद से फायदा मिलेगा. खून या दिल से जुड़ी परेशानी होने पर सावधानी रखें. ऊं रुद्राय नम: का जाप करें. मां अंबे को पीला फूल अर्पित करें.

 

वृषभ राशि (Taurus Horoscope)- दिन थोड़ा कमजोर है. परेशानियां हो सकती हैं. पेट या कमर में दिक्कत हो सकती है. मन उदास और थकावट होगी. गुस्सा ना करें. ऊं दुं दुर्गाय नम: का जाप करें.

 

मिथुन राशि (Gemini Horoscope)- बाधाओं के बाद सफलता मिलेगी. सोच समझकर बातचीत करें. कई बार सोचने के बाद कुछ बोलें. गौमाता की सेवा करें. आर्थिक कष्ट दूर होगा.

 

कर्क राशि (Cancer Horoscope)- बाधाएं होंगी. स्वास्थ्य खराब हो सकता है. आलस ना करें. ऊं नम: शिवाय का जाप करें.

 

सिंह राशि (Leo Horoscope)- स्वास्थ्य की दृष्टि से दिन कमजोर है. लाभ हो सकता है. मन शांत रखें. बदले और गुस्से की भावना से काम ना करें. सूर्य के सामने बैठकर गायत्री मंत्र का पाठ करें.

 

कन्या राशि (Virgo Horoscope)- दिन अच्छा है. मेहनत करें. आगे बढ़ने पर लाभ मिलेंगे. विद्यार्थियों के लिए दिन अच्छा है. साझेदारी या पार्टनरशिप के लिए दिन कमजोर है. दोस्ती के लिए भी दिन कमजोर है. धन का निवेश ना करें. 8 साल से छोटी बच्ची को कच्ची सब्जी का दान करें.

 

तुला राशि (Libra Horoscope)- रिश्तों के लिए दिन कमजोर है. सावधानी से दिन बिताएं. पेट और कमर का ख्याल रखें. बेसन की मिठाई का दान करें.

 

वृश्चिक राशि (Scorpio Horoscope)- समय अच्छा है. बाधाओं के बाद काम पूरा होगा. कमर या हड्डियों की परेशानी होने पर सावधानी रखें. ऊं हं हनुमते नम: का पाठ करें.

 

धनु राशि (Sagittarius Horoscope)- जल्दबाजी में फैसले ना लें. तर्क-कुतर्क या वाद-विवाद से बचें. धन की स्थिति के लिए अच्छा समय नहीं है. धन से जुड़े फैसले सोच समझकर लें. गुरू या शिक्षक के सान्निध्य में रहें. गौ माता को गुड़ खिलाने से लाभ होगा. 

 

मकर राशि (Capricorn Horoscope)- दिन अच्छा है. मेहनत करें. आगे बढ़ने के मौके मिलेंगे. खास व्यक्ति की मदद से काम पूरा होगा. जल्दबाजी में कोई फैसला ना लें. माता-पिता की सेहत का ख्याल रखें. कुत्तों की सेवा करें. 

 

कुंभ राशि (Aquarius Horoscope)- स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अच्छा नहीं है. ठंडी और खट्टी चीजों से बचकर रहें. धन के मामले में सोच समझकर फैसला करें. हस्ताक्षर सोच समझकर करें. दूध का दान करें.

 

मीन राशि (Pisces Horoscope)- समय अच्छा है. मेहनत के लाभ मिलेंगे. जल्दबाजी में किसी को बुरा ना कहें. सेहत का ख्याल रखें. लिवर की परेशानी होने पर विशेष ध्यान रखें. ऊं नारायणाय नमो नम: का जाप करें. चावल का दान करें.

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button