खुड़मुड़ा हत्याकांड के जांच की समीक्षा किये डीजीपी अवस्थी ने
अमलेश्वर थाने में ली बैठक और आईजी-एसपी को दिये दिशा निर्देश
भिलाई। जिले के पाटन विकासखंड के ग्राम खुड़मुड़ा में गत दिवस हुए सामूहिक हत्याकांड के आरोपी अभी भी पुलिस पकड़ से बाहर से है। हत्याकांड के अज्ञात आरोपियों को पकडने अब तक पुलिस द्वारा उठाये गये कदम की जानकारी लेकर इस हत्या कांड के पुलिस जांच की समीक्षा आज दोहपर अमलेश्वर थाना में छत्तीसगढ़ के डीजीपी डीएम अवस्थी ने की। इसके लिए श्री अवस्थी ने अमलेश्वर थाने में आईजी एसपी समेत दर्जन भर अधिकारियों की बैठक लेकर अब तक के विवेचना से अवगत होने के बाद पुलिस के अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
इस दौरान दुर्ग रेंज आईजी विवेकानंद सिन्हा, एसपी प्रशांत ठाकुर, एएसपी शहर रोहित झा, एएसपी ग्रामीण प्रज्ञा मेश्राम, एसडीओपी पाटन आकाश राव गिरपुंजे सहित निरीक्षक स्तर के आधा दर्जन अधिकारी उपस्थित थे। श्री अवस्थी ने इस हत्याकांड को सुलझाने के लिए बनी अलग-अलग टीम के नेतृत्वकर्ता अधिकारी से भी अब तक के विवेचना की जानकारी ली। उन्होंने आईजी और एसपी को महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिया।
ज्ञातव्य हो कि बीते 20-21 दिसंबर की दरम्यानी रात अमेश्वर थाना इलाके के खुड़मुड़ा गांव में एक ही परिवार के चार लोगों की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई है। इस हत्याकांड के आरोपी अब तक गिरफ्त से बाहर है। इस वारदात की जानकारी लिमते ही पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी विधानसभा सत्र शुरू रहने के बावजूद खुड़मुड़ा पहुंचकर घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किये थे।