छत्तीसगढ़

साजा विधानसभा क्षेत्र के पुर्व विधायक लाभचंद बाफना ने जिलाधीश, एडीएम दुर्गेश वर्मा, एसपी बेमेतरा से मुलाकात कर साजा विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ताओं और जनता पर द्वेषपूर्ण कार्यवाही और परेशान किये जाने सहित विभिन्न मुददा को लेकर मुलाकात किये।

टिकेश्वर साहू सबका संदेश 9589819651

छत्तीसगढ़ बेमेतरा:-साजा विधानसभा क्षेत्र के पुर्व विधायक लाभचंद बाफना ने जिलाधीश, एडीएम दुर्गेश वर्मा, एसपी बेमेतरा से मुलाकात कर साजा विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ताओं और जनता पर द्वेषपूर्ण कार्यवाही और परेशान किये जाने सहित विभिन्न मुददा को लेकर मुलाकात किये।


जिसमें प्रमुख पदाधिकारी कार्यकर्ता, जनता और पीड़ित परिवार के लोग मौजूद थे।
ज्ञात हो कि ग्राम चोरभट्टी में कुछ लोगों ने एक आदिवासी समाज के परिवार के साथ मारपीट की है, जिसकी शिकायत साजा थाने में किये जाने के बाद अभी तक fir नहीं हुआ है और न ही कोई कार्यवाही हुआ है, उलटे पीड़ित परिवार को परेशान किया जा रहा है, इसी प्रकार ग्राम गडुवा में राजनीति कारणों से 6 माह में 14 मामले दर्ज कराया गया है,
झूठे केस में भाजपा कार्यकर्ताओं को फांसकर परेशान किया जा रहा है,
ग्राम भटगांव में साहू समाज के पदाधिकारि सुरज साहू को किसी झूठे मामले में धारा 151 में जेल भेज दिया गया, ग्राम खुरूशबोड में 14 साल के बच्चे की हत्या हो गई तंत्र मंत्र का मामला होने की आशंका जताई जा रही है , पुर्व विधायक लाभचंद बाफना ने उसकी अच्छे से जांच कराने सहित विभिन्न मुद्दा को लेकर मुलाकात कर द्वेषपूर्ण कार्यवाही बंद कर पीड़ित को न्याय देने की अपील किये.

Related Articles

Back to top button