छत्तीसगढ़

बेमेतरा विधानसभा के प्रत्याशी युवा कृषक नेता योगेश तिवारी के लिए प्रतिदिन स्वास्थ के लिए मंगलकामनाएं कर रहे हैं अभिषेक

सिद्ध शक्तिपीठ जय चंडी मैय्या के समक्ष महामृत्युंजय मंत्र जाप अनुष्ठान हुए। प्रारंभ बेमेतरा की आवाज़ हजारों लाखों के दिलों में राज करने वाले बेमेतरा विधानसभा के प्रत्याशी युवा कृषक नेता योगेश तिवारी के लिए प्रतिदिन स्वास्थ के लिए मंगलकामनाएं कर रहे हैं अभिषेक। अभिषेक जी ने अनुष्ठान सबसे पहले ही प्रारंभ कर दिया था। जो लगातार मां चंडी मैय्या के समक्ष बैठ करके आज भी कर रहे है। हजारों लाखों समर्थक मस्जिद, गुरुद्वारा, चर्च, कई बड़े बड़े मंदिरों में विशेष पुजन प्रार्थना की जा रही है। बेमेतरा युवा कृषक नेता योगेश तिवारी के लिए। हजारों लाखों समर्थक प्रतिदिन प्रार्थना कर रहे हैं। बेमेतरा योगेश तिवारी आप जल्द ही स्वस्थ होंगे।योगेश के लिए अभिषेक ने प्रतिदिन मां चंडी मैय्या से प्रार्थना कर रहे हैं। या देवी सर्वभूतेषु *शक्तिरूपेण* संस्थिता नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः। नेवनारा चंडी योगेश तिवारी जी की कुलदेवी जानी जाती हैं। चंडी शक्तिपीठ परिसर के संरक्षक भी है। शक्तिपीठ परिसर के संगीत विशारद एवं शिक्षा विशारद प्रखर युवा सरस प्रवक्ता भागवताचार्य मां चंडी मैय्या के उपासक पं अभिषेक कृष्णन शर्मा जी भी अनुष्ठान सबसे पहले ही प्रारंभ कर दिया था। योगेश तिवारी संक्रमित होनें के पश्चात पिछले सात दिनों सें रायपुर के एम एम आई नारायणा हास्पिटल में भर्ती किया गया था। योगेश तिवारी जी को (आई सी यू ) में रखा गया था।जहां उनका इलाज चल रहा था। स्वास्थ में सुधार होनें पर उन्हे प्राईवेट वार्ड मे सिफ्ट किया गया है। बेमेतरा योगेश तिवारी के तमाम समर्थकों ने उनके शीघ्र स्वस्थ होनें की कामना करतें हुए। सभी धर्मों के मंदिरों में पूजा अर्चना प्रारंभ कर दी गई है। और भगवान से प्रार्थना करना प्रारंभ कर दिया गया है। उन्हें जल्द स्वास्थ्य लाभ मिले।किसान नेता योगेश तिवारी जी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना मां चंडी से कर रहे हैं । जय मां चंडी बेमेतरा नेवनारा

Related Articles

Back to top button