छत्तीसगढ़

शैलेश पांडे जी का सघन दौरा जारी है

 

*शैलेश पांडे जी का सघन दौरा जारी है

*मरवाही चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहा है वैसे ही मरवाही दक्षिण प्रभारी शैलेश पांडे जी का दौरा बढ़ते ही जा रहा है मिलनसार हँसमुख साफ छवि लोगों का आकर्षण का केंद्र बना हुआ है*
*मरवाही की उन्नति विकास के लिये अब लोगों का रुझान साफ दिख रहा है कि कांग्रेस का विधायक प्रत्यासी डॉक्टर ध्रुव बड़ी जीत की ओर बढ़ रहा है*
*दिनभर सघन दौरा करने के बाद शैलेश पांडे जी ने कहाँ की मरवाही की जनता इस बार विकास को वोट दे रही है लोगों में एक अलग उत्साह दिख रहा है लोग मरवाही को विकसित देखना चाहते है*
*20 वर्षो तक लोग ऐसे विद्यायक को चुनाव जीतते थे जो विद्यायक तो मरवाही का था लेकिन उनकी राजनीति रायपुर दिल्ली चलती थी लोग विद्यायक को देखने के लिये तरस जाते थे*
*लोग छोटी छोटी समस्या के लिये भटकते थे क्योंकि विद्यायक तो यहाँ रहता था ही नही*
*आज एक ऐसा आम सामाजिक जनसेवा विद्यायक बन रहा है जो 24 घण्टे इस विधानसभा में रहेगा और आप की सेवा करेगा*
*लोग को छोटी छोटी समस्या के लिये रायपुर जाने से निजात मिलेगा और मरवाही में ही उसका सब कार्य होगा*
*आज अरबों के कार्य मरवाही में स्वीकृत है सरकार कांग्रेस की है और मरवाही में कांग्रेस की सरकार बनेगा तो मरवाही का विकास होगा*

*विनय शुक्ला सहित सेक्टर प्रभारी जोन प्रभारी बूथ प्रभारी शैलेश पांडे जी का निरन्तर सहयोग कर रहे है*

Related Articles

Back to top button