गौसेवा आयोग अध्यक्ष रामसुंदर दास जी गौशाला निरीक्षण के लिए रमतला पंहुचे
*कुण्डा न्यूज़-
*गौसेवा आयोग अध्यक्ष रामसुंदर दास जी गौशाला निरीक्षण के लिए रमतला पंहुचे*
छत्तीसगढ़ राज्य गोसेवा आयोग के अध्यक्ष *महामंडलेश्वर राजेश्री महन्त डॉ.राम सुन्दरदास जी* 10 अक्टूबर 2020 दिन शनिवार को जिले के प्रवास पर रहे जंहा विभिन्न ग्रामो के विभिन्न कार्यक्रमो मे सम्मिलित हुए
*छ.ग.राज्य गौसेवा आयोग के अध्यक्ष श्री रामसुंदर दास जी* अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत 7:30 बजे पंडरिया ब्लॉक के ग्राम रमतला मे नवीन गौशाला मां बम्हनदेई गोपाल गौशाला के निरीक्षण कार्यक्रम एवं वरिष्ठजनों व अध्यक्षजिलाकांग्रेस कमेटीकवर्धा नीलू चंद्रवंशी, कमलेश जगमहन्त जी प्रणव वैष्णव जी साथ मे रहे उक्त कार्यक्रम में सौजन्य मुलाकात लवलेश चन्द्राकर, लेखराज साहू सूरज यादव जी कुन्डा नेमुलाकात कर विस्तृत चर्चा किये एवम बड़ी संख्या में ग्रामीण जन कांग्रेस कार्यकर्ता सम्लित रहे*महंत श्री रामसुंदर दास जी* रमतला के नवीन गौशाला मां बम्हनदेई गोपाल गौशाला पहुचने पर सर्व प्रथम गौमाता की पूजा अर्चना कर तत पश्चात निरीक्षण किये *महंत श्री रामसुंदर दास जी* से मुलाकात पश्चात उनके शांत सरल एवं सौम्य व्यवहार से ग्रामीण एवं कांग्रेस कार्यकर्ता मग्न मुग्ध हो गएइस कार्यक्रम का संचालन साथ मे आये हुए महराज श्री निर्मलदास वैष्णव के द्वारा किया गया।