छत्तीसगढ़
सांसद से रूबरू हुए सिद्ध शक्तिपीठ के अभिषेक जी दुर्ग लोकसभा के यशस्वी सांसद आदरणीय श्री विजय बघेल जी के आगमन बेमेतरा जिला के गोंडगिरी ग्राम में हुए मौलीमाता के दर्शन भी किया
नेवनारा भिभौरी से अभिषेक शर्मा की रिपोर्ट
छत्तीसगढ़ दुर्ग :- सांसद से रूबरू हुए सिद्ध शक्तिपीठ के अभिषेक जी दुर्ग लोकसभा के यशस्वी सांसद आदरणीय श्री विजय बघेल जी के आगमन बेमेतरा जिला के गोंडगिरी ग्राम में हुए मौलीमाता के दर्शन भी किया जिसमें सिद्ध शक्तिपीठ जय चंडी मैय्या शक्तिपीठ के अभिषेक जी भी शामिल हुए।यशस्वी सांसद विजय बघेल जी ने बहुत ही आग्रह किया। सांसद ने कहा अभिषेक जी आप जल्द ही आप निवास आईयेगा बहुत ही दिन हो गये आप आए नहीं हो आइयेगा। अभिषेक जी ने मां चंडी के प्रसाद को जैसे ही सप्रेम भेंट किया वैसे ही सांसद विजय बघेल जी ने खुद स्वयं माला के हार पहनाया और प्रणाम किया अभिषेक जी आपके लाईव प्रसारण शोशल नेटवर्किंग साइट्स पर देखता हु। अभिषेक जी जल्द ही नेवनारा चंडी मंदिर में आऊंगा
जय चंडी मैय्या