छत्तीसगढ़

सोसल डिस्टेंस बनाकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बोड़ला ने मांगो लेकर शा.स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय में किया आंदोलन


संवाददाता : जीवन यादव सबका संदेश

कवर्धा/बोड़ला (सबका संदेश) : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई बोड़ला के द्वारा महाविद्यालय के प्राचार्य को बार बार महाविद्यालय की समस्या को लेकर ज्ञापन सौंपा गया था लेकिन कॉलेज प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार का आश्वासन नहीं दिया गया था जिससे विद्यार्थी परिषद ने 10/7/2020 को प्राचार्य को महाविद्यालय के परिषर में लगे युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा को कुछ असामाजिक तत्वों के लोंगो द्वारा नुकसान पहुचाया जा रहा है और इसकी सुरक्षा के लिये कालेज द्वारा 1,50000 लाख रुपये जनभागीदारी द्वारा कलेक्टर को दिया गया है लेकिन आज तक कलेक्टर द्वारा इस लेटर की जानकारी नही दिया गया है जो निदनीय है कॉलेज की मरम्मद व कॉलेज ग्राउंड में डस्ट डालने के लिये,कॉलेज टिन सेट को सुधरवाने के लिये,,कॉलेज की जमीन को अधिक्रमण कर लिया जिसे कॉलेज के नाम कराने के लिये तथा pg स्नाकोत्तर के लिये कुलपति को आवेदन देने हेतु ज्ञापन सौंपा गया था जिसे आवेदन का कॉलेज प्रशासन कोई भी आसवासन नहीं दिया गया जिससे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को कॉलेज प्रशासन के विरुद्ध आंदोलन किया गया। जिससे कॉलेज के प्राचार्य ने सभी मांगो को लेकर आसवासन दिया और दो मांग को तुरंत पूरा किया गया जिसमे प्रदेश sfd प्रमुख यज्ञदत्त वर्मा, नगर मंत्री नितिन वर्मा,छात्र नेता राजेश तिवारी महाविद्यालय प्रमुख विनायक वर्मा, छत्रपाल,आशु,कोमल, किसन,रिखी, हेमलता, स्वेता, कविता,वर्षा, शिवांगी,रोशनी, युवराज, युवराज विश्वकर्मा, जयपाल, पेखन,चमन, नूतन, मनीष,अनिम,समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

प्रदेश sfd प्रमुख – यज्ञदत्त वर्मा
जनभागीदारी अध्यक्ष नही होने पर कलेक्टर अध्यक्ष होता है पर कई बार मिलने के बाद भी वह प्राचार्य के मिलने के बाद भी इसका निराकरण नही हो पा रहा है और स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा परिषर में लगा है जो खड़ित हो चुका है जिनको व्यवस्थित करना अति आनुवार्य है

Related Articles

Back to top button