छत्तीसगढ़

मातृशक्ति परिषद् ने किया मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान

मातृशक्ति परिषद् ने किया मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान

बिलासपुर :- समग्र ब्राह्मण मातृशक्ति परिषद् की जिला बिलासपुर ईकाई द्वारा आज बिलासपुर स्थित सरकंडा में केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) में प्रावीण्य सूची में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं का सम्मान किया.

समग्र ब्राह्मण मातृशक्ति परिषद् की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती शशि द्विवेदी एवं समग्र ब्राह्मण मातृशक्ति परिषद् बिलासपुर की जिला सचिव श्रीमती अल्का पांडेय ने बताया कि संगठन द्वारा मेधावी छात्र-छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य एवं उच्चतर शिक्षा के लिये प्रोत्साहन देने के लिये उनका अभिनंदन किया गया है. वर्तमान परिस्थिति में शासन के दिशा निर्देशों का पालन हुये पूरी तरह सावधानी और सुरक्षा का ध्यान रखा गया था।

सम्मानित होने वाले बच्चों में कु.अर्चिता जैन ने बारहवीं में 94 प्रतिशत, कु.गौरी कश्यप ने दसवीं में 78 प्रतिशत और अभिनंदन जैन ने 86.5 प्रतिशत अंक अर्जित किये हैं.

इस अवसर पर श्रीमती विभा पांडेय, श्रीमती वंदना शर्मा, श्रीमती माया दुबे, श्रीमती गीता तिवारी, श्रीमती सरिता तिवारी, श्रीमती सरला उपाध्याय, श्रीमती कविता शर्मा उपस्थित थीं.

Related Articles

Back to top button