देश दुनिया
Rajya Sabha Elections Live Updates: राज्यसभा की 19 सीटों के लिए मतदान, वोट डालने पहुंचे गुजरात के CM रुपाणी | parliament rajya sabha elections 2020 voting live updates bjp congress gujarat rajasthan madhya pradesh karnataka | nation – News in Hindi

Rajya Sabha Elections Live Updates: देश के आठ राज्यों से राज्यसभा (Rajya Sabha) की 19 सीटों के लिए शुक्रवार को वोटिंग हो रही है. वोटिंग चार बजे तक चलेगी और 5 बजे से काउंटिंग शुरू हो जाएगी. राज्यसभा की 19 सीटों में आंध्र प्रदेश और गुजरात से 4-4, मध्य प्रदेश और राजस्थान से 3-3, झारखंड से 2 और मणिपुर, मिजोरम मेघालय से 1-1 सीट पर चुनाव हो रहे हैं. गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान में बीजेपी और कांग्रेस के बीच करीबी मुकाबला होने की संभावना है. मणिपुर में सत्तारूढ़ गठबंधन के 9 सदस्यों के इस्तीफे के कारण वहां भी चुनाव रोचक हो गया है.
राज्यसभा चुनाव से जुड़ी खबरों और अपडेट्स के लिए इस लाइव ब्लॉग को रिफ्रेश करते रहिए…