देश दुनिया
रांकावत ब्राह्मण युवा समिति जोधपुर के समाजसेवी गोताखोर मालवीय बंधु दिलीप जोशी ने स्थान ,रांकावत समाज भवन ,शनिश्वर जी का थान के पास जोधपुर में कोरोना वीर योद्धाओ को सम्मानित किया गया।
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
कोरोना वीर योद्धा सम्मान
रांकावत ब्राह्मण युवा समिति जोधपुर के समाजसेवी गोताखोर मालवीय बंधु दिलीप जोशी ने स्थान = रांकावत समाज भवन ,शनिश्वर जी का थान के पास जोधपुर में कोरोना वीर योद्धाओ को सम्मानित किया गया।
जिसमें राजेंद्र कुमार ASI, भरत मालवीय MTO पुलिस कमिश्नरेट में ,परमेश्वर पेशवा पत्रकार, भरत कुमार राजमणी पत्रकार, योगेंद्र उदेशा समाज सेवी ,को साफा, गले का दुपट्टा,व मोमेंटो ओर सम्मान पत्र सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।
इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय रांकावत ब्राह्मण सभा दिल्ली के पूर्व संयोजक गोविंद गोयल एवम श्री राम गोयल, कन्हैयालाल, देवदत्त जोशी ,एडवोकेट पुखराज,प्रेम प्रकाश बागड़िया,आर्यन उपस्थित थे
खबरों के लिए व प्रेस रिपोर्टर बने 94255689117