Uncategorized

सर्व ब्राम्हण उत्थान समिति के शशांक चौबे जिला अध्यक नियुक्त

ब्रेकिंग न्यूज़ गरियाबंद सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-

सर्व ब्राम्हण उत्थान समिति के शशांक चौबे जिला अध्यक
नियुक्त

गरियाबंद:- ब्राह्मण समाज को सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में सशक्त रूप देने समाज के बहुमुखी प्रतिभाओं को आगे आने के लिए एक मंच प्रदान करने ब्राम्हणों को अधिक से अधिक रोजगार देने निर्धन ब्राह्मणों को शिक्षा देने ब्राम्हणों में आपसी व्यापार बढ़ाने एवं महिलाओं के स्वावलंबन करने के लिये जय परशुराम सर्व ब्राह्मण उत्थान समिति की स्थापना की गई है।

जिसके लिए गरियाबंद जिले के छुरा निवासी शशांक चौबे जी का ब्राह्मण समाज मैं उनके कार्य कुशलता कर्मठता एवं समाज हित में उनके सम्पूर्ण को देखते जय परशुराम सर्व ब्राम्हण उत्थान समिति के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश कुमार शर्मा के अनुशंषा में शशांक चौबे को गरियाबंद जिले का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है उनकी यह नियुक्त 25 मई 2020 से 24 अप्रैल 2021 तक रहेगी । उनके इस उपलब्धि पर ब्राह्मण समाज ने शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किए हैं ।
रिपोर्टर भूपेंद्र गोस्वामी

 

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button