देश दुनिया

पैसों की है किल्लत तो अब आप Credit Card से दे सकते हैं घर का किराया शुरू हुई नई फैसिलिटी, जानिए कैसा है ये ऑप्शन? – credit card give new facility to card holders now customers can pay house rent using credit card should you use or not | business – News in Hindi

पैसों की है किल्लत तो अब आप Credit Card से दे सकते हैं घर का किराया शुरू हुई नई फैसिलिटी, जानिए कैसा है ये ऑप्शन?

पैसों की है किल्लत तो अब Credit Card से दे सकते हैं घर का किराया, जानिए सबकुछ!

शहर में रह रहे लोगों के लिए घर खर्च चलाना मुश्किल हो गया है. जो लोग रेंट पर रह रहे हैं उनके लिए तो ये मुश्किल डबल हो गयी है. इसी बीच क्रेडिट कार्ड से रेंट का भुगतान करने की सुविधा भी लांच की गयी है. जिसके बाद अब लोग क्रेडिट कार्ड से रेंट दें पाएंगे.

नई दिल्ली. कोरोना वायरस के कारण इकॉनमी में भारी डाउनफॉल आया है जिसके चलते कई कंपनियां सैलरी कट रही हैं तो कई लोगों को नौकरी से निकाल रही हैं. जिसकी वजह से शहर में रह रहे लोगों के लिए घर खर्च चलाना मुश्किल हो गया है. जो लोग रेंट पर रह रहे हैं उनके लिए तो ये मुश्किल डबल हो गयी है. इसी बीच क्रेडिट कार्ड से रेंट का भुगतान करने की सुविधा भी लांच की गयी है. जिसके बाद अब लोग क्रेडिट कार्ड से रेंट दें पाएंगे.

रियल एस्टेट पोर्टल हाउसिंग डॉट कॉम ने अपने मोबाइल ऐप पर ‘पे रेंट’ फीचर लॉन्च किया है. इसके जरिए क्रेडिट कार्ड के जरिए किराया ट्रांसफर किया जा सकता है. इसके जरिए यूजर मकान मालिक के बैंक अकाउंट में किराया ट्रांसफर कर सकते हैं और डिजिटल रसीद भी प्राप्त कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:- आज से बदल गए हैं बैंक, रेलवे, PF, रसोई गैस से जुड़े कई नियम, जानिए आपकी जेब पर कितना होगा असर?

किराया महीने का सबसे बड़ा खर्चइस सुविधा के बारे में हाउजिंग डॉट कॉम, मकान डॉट कॉम और प्रॉपटाइगर डॉट कॉम के ग्रुप सीईओ ध्रुव अग्रवाल ने प्रेस रिलीज में कहा कि किराया आमतौर पर लोगों का महीने का सबसे बड़ा खर्च होता है. हाउसिंग डॉट कॉम का प्लैटफॉर्म ‘पे रेंट’ यूजर्स को जरूरत पड़ने पर अगले कुछ महीने तरलता बनाए रखने की सुविधा देता है. वे क्रेडिट कार्ड से किराया ट्रांसफर कर सकते हैं, क्योंकि यह रीपेमेंट में लचीलापन देता है. हाउसिंग डॉट कॉम एक मात्र ऐसी कंपनी नहीं है. प्रॉपर्टी साइट नोब्रोकर डॉट इन ने भी क्रेडिट कार्ड के जरिए किराया चुकाने की सुविधा दी है. इस समय हाउसिंग डॉट कॉम यह सुविधा केवल ऐप पर दे रही है. क्रेडिट कार्ड के अलावा किरायेदार यूपीआई और डेबिट कार्ड के जरिए भी अपना किराया दे सकते हैं.

क्रेडिट कार्ड से किराया देना कितना सही
अच्छा होगा यदि आपको मकान मालिक किराया चुकाने के लिए कुछ समय की मोहलत दे दें तो आप उनको बाद में सहमित के शर्तों के मुताबिक किराया दे सकते हैं. लेकिन यदि ऐसा नहीं होता है तो आप क्रेडिट कार्ड से किराया देने के विकल्प पर भी विचार कर सकते हैं. क्रेडिट कार्ड से किराया चुकाने से आप कुछ समय के लिए राहत तो जरूर पा सकते हैं, लेकिन यह राहत एक महीने या 45 दिन में खत्म हो जाएगी क्योंकि फिर आपको क्रेडिट कार्ड पर बकाया राशि का भुगतान भी करना होगा. EMI की सुविधा का लभा भी लेते हैं तो ब्याज तो चुकाना ही होगा.

ये भी पढ़ें:- लॉकडाउन में अगर समय से पहले तुड़वाई एफडी तो होगा बड़ा नुकसान, जानिए इससे जुड़े सवालों के जवाब

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 1, 2020, 5:36 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button