आज धनबाद के एसएसपी श्रीमान किशोर कौशल सर का एक कदम पूरे धनबाद के लिए एक गौरव का छन था
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/04/IMG-20200430-WA0046.jpg)
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
आज धनबाद के एसएसपी श्रीमान किशोर कौशल सर का एक कदम पूरे धनबाद के लिए एक गौरव का छन था ,ओर उनके हर कार्य को इस महामारी जैसी स्थिति में लगातार अपील करके ओर नुक्कड़ नाटक जैसी कई प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम
चलाया गया ओर लोगो को एक संदेश दिया की आप घर पर रहे सुरक्षित रहें,हमारी प्रशासनिक टीम के साथ साथ बहुत सारे लोग और पुलिस बल के जवान के साथ साथ पूरी धनबादवासी का
योगदान सराहनीय रहा।आज कुछ पल एसएसपी सर के साथ हमलोगों के बीच उन्होंने कहा की आपलोगो का प्यार और आशीर्वाद के लिए बहुत बहुत धन्यवाद और आपलोग ऐसे ही हमेशा अपने जीवन आगे अपने कर्तव्य पथ पर चलकर अपनी मेहनत के बल एक मिसाल कायम करना है ऐसा जज्बा होना चाहिए।हमलोगों के द्वारा किये गए कार्य को भी उन्होंने काफी सराहा ओर दो शब्द हमलोगों के लिए अपनी कलम से लिख कर हमलोगों का गौरवान्वित किया कि इस परिस्थितियों में बहुत सारे लोग आगे आये है और समाज मे अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं उन सभी को मेरा साधुवाद।हमारी टीम के सदस्यों द्वारा श्रीमान किशोर कौशल सर को साल,पुष्प देकर उनके साथ अंतिम छन खुशियां जाहिर किया और उनके इस हसीन पल को अपने वक्तव्यों के साथ साझा किया।मौके पर रोहित भारती, प्रतीक कुमार आदि लोग मौजूद थे।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100