चिड़िया के बेहद ही अजीब बच्चे ने स्ट्रॉ से खाया खाना, वायरल हुआ वीडियो – The very strange child of bird eat the food from the straw- viral video | nation – News in Hindi
चिड़िया के बच्चे ने खाया स्ट्रॉ से खाना
सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों एक अजीब से चिड़िया के बच्चे का वीडियो खूब वायरल हो रहा जिसमें वह स्ट्रॉ से खाना खाते हुए दिख रहा है.
वेन एनिमल अटैक ने इस वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है, उसने इसे शेयर करते हुए लिखा है, कोई बता सकता है यह क्या है? इसे 38 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है वहीं 350 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. वीडियो को कई यूजर्स ने रिट्वीट भी किया है.
Anyone know what that is? pic.twitter.com/6VElcKlzKy
— When Animals Attack (@Animalsandfools) April 23, 2020
It’s a gouldian finch chick which would grow to be a beautiful bird like in this picture pic.twitter.com/BSPvwV8bgd
— Muthu (@muthurajk) April 23, 2020
कई लोगों ने कमेंट करते हुए कहा कि यह चिड़िया का बच्चा है. वहीं एक यूजर ने तो इसे यूनानी देवताओं में से एक ऐसा देवता बता डाला. एक यूजर ने सवाल किया है क्या ये कुछ नहीं खा सकते. दरअसल इस तरह के सवालों के पीछे का कारण इनका अजीब दिखाना है .
ये भी पढ़ें: बच्चों को देख कुत्ते ने बालकनी में खड़े होकर दिया ऐसा रिएक्शन, फोटो हुआ वायरल
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 24, 2020, 7:59 AM IST