मुस्लिम समुदाय से शिवपाल यादव की अपील, रमजान के मौके पर घर में रहकर ही करें इबादत | Shivpal Yadav appeals to Muslim community, pray at home on the occasion of Ramadan | lucknow – News in Hindi
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/04/shivpal-news18.jpg)
![मुस्लिम समुदाय से शिवपाल यादव की अपील, रमजान के मौके पर घर में रहकर ही करें इबादत मुस्लिम समुदाय से शिवपाल यादव की अपील, रमजान के मौके पर घर में रहकर ही करें इबादत](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2020/04/shivpal-news18.jpg?impolicy=website&width=459&height=306)
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अध्यक्ष शिवपाल यादव (फ़ाइल तस्वीर)
शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) ने ट्वीट (tweet) कर कहा कि रमजान का पवित्र माह शुरू होने वाला है. मुस्लिम भाइयों से मेरी अपील है कि स्वास्थ्य निर्देशों का पालन करते हुए इन पाक दिनों में अपने-अपने घरों में ही नमाज पढ़ें व इबादत करें.
रमजान का पवित्र माह शुरू होने वाला है।मुस्लिम भाइयों से मेरी अपील है कि स्वास्थ्य निर्देशों का पालन करते हुए इन पाक दिनों में अपने-अपने घरों में ही नमाज पढ़ें व इबादत करें। साथ ही आप सभी देश की खुशहाली, तरक्की, अमन व स्वास्थ्य के लिये दुआ करें। #COVID19#SocialDistance#lockdown
— Shivpal Singh Yadav (@shivpalsinghyad) April 22, 2020
शिवपाल यादव ने ट्वीट (tweet) कर कहा कि रमजान का पवित्र माह शुरू होने वाला है. मुस्लिम भाइयों से मेरी अपील है कि स्वास्थ्य निर्देशों का पालन करते हुए इन पाक दिनों में अपने-अपने घरों में ही नमाज पढ़ें व इबादत करें. साथ ही आप सभी देश की खुशहाली, तरक्की, अमन व स्वास्थ्य के लिये दुआ करें. इससे पहले शिवपाल यादव ने अपने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया था कि आज इस संकट की घड़ी में हमें राष्ट्र के प्रति कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए और जाति, सम्प्रदाय, भाषा व भौगोलिक सीमाओं से ऊपर उठकर कोरोना के विरुद्ध निर्णायक लड़ाई का संकल्प लेना चाहिए. अगर हम साम्प्रदायिक आधार पर बटेंगे तो न सिर्फ कोरोना के खिलाफ लड़ाई कमजोर होगी अपितु यह देश भी कमजोर होगा.
सरकार के साथ हैं
इससे पहले शिवपाल यादव ने यह भी कहा था कि सरकार को अगर स्वयंसेवकों की आवश्यकता पड़े तो प्रसपा के कार्यकर्ता इसके लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के विरुद्ध पूरा देश संकल्पबद्ध है. इस महामारी की एक बड़ी कीमत समाज का वंचित तबका चुका रहा है, ऐसे में सभी यह भी सुनिश्चित करें कि हमारे आस पास कोई भी भूखा न रहे. सरकार को अगर स्वयंसेवकों की आवश्यकता पड़े तो प्रसपा के कार्यकर्ता इसके लिए तैयार हैं.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए लखनऊ से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 23, 2020, 12:22 AM IST