ठगी लिंक पर नाम और मोबाइल नंबर डलवाकर इंजीनियर से धोखाधड़ी ओटीपी डालते ही कट गए डेढ़ लाख रुपये
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/03/IMG_20200331_130608.jpg)
ठगी लिंक पर नाम और मोबाइल नंबर डलवाकर इंजीनियर से धोखाधड़ी ओटीपी डालते ही कट गए डेढ़ लाख रुपये
इंदौर सबका संदेस न्यूज़ लोग घरों में अपने मोबाइल नंबर लिखने के बाद 499 का मोबाइल से टाइमपास कर रहे हैं। ऐसे मुफ्त रिचार्ज दिया जाएगा। उन्होंने अपना में लोगों के साथ होने वाली ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले भी बढ़ गए हैं। ठगी बताए निर्देशानुसार भर दिया इसके के दो मामले में शिकायत लेकर बाद एक ओटीपी आया, अंक डालने के फरियादी कंट्रोल रूम पहुंचे। इसकी कुछ देर बाद ही उनके खाते से लगातार शिकायत क्राइम ब्रांच की शिकायत रुपये कटने के मैसेज आने शुरू हो शाखा में की गई। गए। इस तरह 15 मिनट के अंदर करीव शुक्रवार को छोटी वालटोली में डेढ़ लाख रुपये कट गए। उन्होंने तुरंत रहने वाले 48 वर्षीय शंभुनाथ तिवारी बैंक को फोन कर खाता और एटीएम डीआईजी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने ब्लॉक कराया। बैंक में भी जानकारी दी, बताया कि वे पलासिया स्थित निजी लेकिन वहां से कोई भी जवाब नहीं दिया कंपनी में इंजीनियर हैं। गुरुवार शाम उनके गया। इसके बाद क्राइम ब्रांच को इसकी मोबाइल पर मैसेज आया था, जिसमें प्रतिनिधि)। लिखा था कि लिंक पर अपना नाम और नाम और मोबाइल नंबर उस लिंक में शिकायत की।
रुपये वापस नहीं आए, मैसेज से कटे 25 हजार दूसरा मामला विजयनगर थाना क्षेत्रका जाएंगे।इसबारएक हफ्ते तक रुपये है।यहां रहने वाली 30 वर्षीय दीपिका पति भूषण सिंह के पेटीएम से बुधवार को 25 हजार रुपये कट गए।उन्होंने सब्जी काटनेवाला ऑटोमेटिक चौपर बुलाया या। यह ऑर्डर पेटीएम के माध्यम से किया था। एक हफ्ते पहले उन्होंने चौपर पसंद नहीं आया तो वापस कर दिया पेटीएम का ऑर्डर वापस करने के तीन दिन के अंदर रुपये खाते में वापस आ जाते हैं। पहले भी वे ऑर्डरवापसकर चुकी थी, इसलिए उन्हें भरोसा था कि इसके भी रुपये खाते में वापस आ वापसनहीं आए तो उन्होंने बुधवार सुबह कस्टमर केयर पर फोन कर शिकायत की शाम को उनके मोबाइल पर मैसेज आया, जिसमें ऑर्डर के रुपये लौटाने की बात लिखी थी। उसमें पेटीएमनंबर और राशि कितनी थी।नंबर लिखने के बाद मैसेज उसी नंबर पर भेजते ही एक फोन आया। उसमें राजीव नामक व्यक्ति ने कहा कि उन्होंने पेटीएम परएक मैसेज भेजा है, उसे उसनंबर परदोबारा भेजें।मैसेज भेजते ही पेटीएम से लिंक खाते से 25 हजार रुपए कट गए।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100