छत्तीसगढ़

कृषि कार्य और सब्ज़ी-भाजी तोड़ते वक्त सोशल डिस्टेंसिंग का रखें ध्यान  – कलेक्टर

कृषि कार्य और सब्ज़ी-भाजी तोड़ते वक्त सोशल डिस्टेंसिंग का रखें ध्यान  – कलेक्टर
   नारायणपुर सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु एक साथ एक स्थान पर समूहों में एकत्रित नहीं होने फसल कटाई एवं कृषि संबंधी कार्य, सब्ज़ी-भाजी या फसल कटाई करते समय श्रमिक सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखे और राज्य शासन द्वारा जारी दिशानिर्देशों का पालन भी करें। कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने उक्त निर्देश आज की कोर ग्रूप की बैठक में संबंधित अधिकारियों को दिए ।
  उन्होंने फसल कटाई एवं अन्य कृषि कार्य जिसमे 2 एवं 2 से अधिक व्यक्तियों या मजदूरों की आवश्यकता होती है, उन कार्यों को करते समय व्यक्तियो/मजदूरों के बीच कम से कम 1-2 मीटर की दूरी रखते हुए कटाई का कार्य करने एवं कार्य मे आते जाते समय निर्धारित दूरी बनाकर चलें। उन्होंने  फसल कटाई के दौरान व्यक्तियों/ मजदूरों को नाक, मुंह को कपड़ा, गमछा या मास्क से ढककर फसल कटाई कार्य करने कहा है। उन्होंने फसल कटाई के दौरान व्यक्तियों/मजदूरों को समय समय पर अपने हाथ साबुन से धोने की अपील की है।
   कलेक्टर ने ग्राम पंचायत स्तरीय दल को उक्त कार्य मे लगे व्यक्तियों की स्वास्थ्य संबंधी जानकारी लेने और कार्य करते समय निर्धारित दूरी तथा अन्य दिशानिर्देशों का पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये ।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button