छत्तीसगढ़
जिला आपदा प्रबंधन नियंत्रण कंट्रोल केन्द्र स्थापित चौबीसों घंटे दिन-रात करेगा काम, दूरभाष 07781-252214
जिला आपदा प्रबंधन नियंत्रण कंट्रोल केन्द्र स्थापित
चौबीसों घंटे दिन-रात करेगा काम, दूरभाष 07781-252214
नारायणपुर सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़– कोरोना वायरस के नियंत्रण एवं बचाव हेतु जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। यह कंट्रोल रूम 24 घंटे दिन और रात काम करेगा। कंट्रोल रूम में पालियांे में अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गयी है। जिला आपदा प्रबंधन नियंत्रण कंट्रोल केन्द्र कलेक्टोरेट कार्यालय में स्थापित है, जिसका 07781-252214 है। जिसके प्रभारी अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्री धनराज मरकाम को बनाया गया है। वहीं जिला अस्पताल कोरोना वायरस नियंत्रण एवं बचाव केन्द्र जिला अस्पताल में बनाया गया है। इसका दूरभाष क्रमांक 07781-252245 है। मेडिकल आफिसर श्री रूपेश रावटे इसके नोडल अधिकारी है।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100