बकरीद के दिन खुशियां मातम में बदली घर से 2 किलोमीटर दूर युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

बकरीद के दिन खुशियां मातम में बदली घर से 2 किलोमीटर दूर युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की
तखतपुर (टेकचंद कारड़ा)
ताज मेटाडोर सर्विस में हेल्पर का काम करने वाले युवक ने फांसी
https://youtube.com/shorts/5fhoEZxM0XI?si=gPBlme_oZImp2w7Z
लगाकर आत्महत्या कर ली पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले में विवेचना कर रही है पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार तखतपुर वार्ड क्रमांक एक चूलघट रोड निवासी सलीम खान उर्फ मंझला ताज मेटाडोर सर्विस में हेल्पर का काम करता है कल 6 जून को वह गाड़ी में बिलासपुर हेल्परी करते हुए गया था गाड़ी खाली करने के लिए खड़ा करने के बाद वह वहां से चला गया और शाम तक के देर रात तक उसका ड्राइवर इंतजार करता रहा वह वापस नहीं आने पर उसे रास्ते पर देखते हुए वापस आ गया आज सुबह पता चला कि वह लिदरी ठाकुर ढाबा के पास फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है जिसकी सूचना पुलिस को दी गई पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की विवेचना कर रही है बकरीद के दिन ही युवक के द्वारा फांसी लगाई जाने से मामला गंभीर लग रहा है मंझला बहुत जल्दी-जल्दी हमाली का काम संपन्न करता था उसकी मृत्यु की खबर मिलकर हर व्यापारी भी अचंभित है