Uncategorized

Monkey Viral Video: चोट लगी तो खुद मेडिकल पहुंच गया बंदर, करवाने लगा अपना इलाज, अब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Monkey Viral Video | Photo Credit: Instagram Screengrab

नई दिल्ली: Monkey Viral Video वैसे तो बंदर को वानर कहा जाता है। बंदर भले ही इंसान की तरह बोल नहीं सकते, लेकिन वे कई तरह के काम करने में सक्षम होते हैं, जैसे कि नकल करना और कुछ उपकरणों का उपयोग करना। कुछ बंदरों को विभिन्न उपकरणों का उपयोग करते हुए भी देखा गया है, जैसे कि भोजन प्राप्त करने के लिए या समस्याएँ हल करने के लिए। लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक घायल बंदर अपने घाव का इलाज कराने के लिए बिना किसी मदद के खुद ही एक मेडिकल स्टोर पर पहुंच जाता है।

Read More: Bihar Crime: अंधविश्वास ने फिर ले ली पति-पत्नी की जान, बीमार पड़ा तो लगाया जादू-टोना करने का आरोप, सुनसान जगह पर ले जाकर कर दी हत्या 

Monkey Viral Video वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बंदर दुकान पर खड़ा होकर अपने चोटों के बारे में बताता है और वहां मौजूद लोग उसकी मदद करने लगते हैं। बंदर पूरी तरह से शांत और धैर्यपूर्वक अपने घावों पर मरहम पट्टी करवाता है। यह दृश्य उसके संघर्ष और समझदारी को दिखाता है क्योंकि वह जानता है कि उसे इलाज की जरूरत है और वह इंसानों की मदद ले रहा है।

Read More: Nagpur Violence: अचानक इस बात की उड़ी अफवाह.. देखते ही देखते भड़क गई हिंसा, दुकानों में तोड़फोड़ और पथराव, कई लोग गिरफ्तार 

वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर pia.bengaltigress नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। इस वीडियो पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक यूजर ने लिखा, “वाकई इस दुनिया में अभी भी इंसानियत जिंदा है,” जबकि दूसरे ने कहा, “हम लोग अब विकास के अंतिम दौर तक पहुंच चुके हैं।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “वाकई ये बंदर तो बड़ा समझदार निकला भाई।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bengal Tigress (@pia.bengaltigress)

Related Articles

Back to top button