Poonam Pandey reached Maha Kumbh: ममता कुलकर्णी के बाद अब पूनम पांडे पहुंची महाकुंभ, सोशल मीडिया पर कही ये बात!
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2025/01/poonam-pandey-rCoYrD-780x470.jpeg)
प्रयागराज: Poonam Pandey reached Maha Kumbh इस वक्त पूरा देश प्रयागराज के महाकुंभ का जश्न में डूबा हुआ है। देश विदेशों से लोग यहां शामिल होने के लिए पहुंच रहे हैं। आस्था के इस पावन पर्व पर बड़े बड़े सितारों भी अब शामिल हो रहे हैं। हाल ही में महाकुंभ पहुंची बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी ने संन्यासी बनने का ऐलान कर दिया। जिसके बाद उन्हें किन्नर आखड़े का महामंडलेश्वर बना दिया गया। जिसके बाद अब बॉलीवुड एक्ट्रेस पूनम पांडे भी महाकुंभ पहुंची हुई है।
एयरपोर्ट पर नजर आईं पूनम पांडे
Poonam Pandey reached Maha Kumbh दरअसल, सोशल मीडिया पर पूनम पांडे का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें पूनम पांडे एयरपोर्ट पर नजर आ रही है। वीडियो में वो कह रही है कि वो महाकुंभ जा रही है। पूनम पांडे ने कहा कि महाकुंभ जा रही हूं। पूनम पांडे ने यह भी कहा कि मैं जब वापसी आउंगी तो सब के लिए प्रसाद लेकर आउंगी। इतना ही नहीं बल्कि पूनम ने आगे ये भी पूछा कि क्या और भी कुछ लाना है? पूनम के इस सवाल पर पैप्स ने कहा कि नहीं नहीं। वीडियो सामने आने के बाद अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
आपको बता दें कि हाल ही में महाकुंभ पहुंची बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बन गई है, जिसके बाद उनका नाम श्री यामाई ममतानंद गिरि हो गया है। प्रयागराज के दौान किन्नर अखाड़ा की ओर से उन्हें दीक्षा दी गई है और इसके बाद उन्होंने पींडदान किया।