Love Affair for Indian Cricketers: कोई था IPL का बादशाह तो कोई था टीम इंडिया का कप्तान, औरत के चक्कर में बर्बाद हो गया इन क्रिकेटर्स का करियर, देखिए पूरी लिस्ट
नई दिल्ली: Love Affair for Indian Cricketers हर खिलाड़ी का सपना होता है कि वो भारत के लिए खेले और देश में नाम कमाए, लेकिन प्रतिभावानों की रेस में हर खिलाड़ी के लिए ये संभव नहीं हो पाता। कुछ ऐसे भी खिलाड़ी होते हैं जो कड़ी मेहनत करके तो टॉप पोजिशन पर पहुंचते हैं, लेकिन एक गलती उनका सब कुछ बर्बाद कर देता है। चाहे वो फैसला करियर को लेकर लिया गया हो या पर्सनल लाइफ को लेकर। तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे क्रिकेटर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका करियर शादी के बाद तबाह हो गया। इनमें से एक तो IPL का बेताज बादशाह माना जाता रहा है।
शिखर धवन
Love Affair for Indian Cricketers टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन अपने परिवारिक लड़ाई झगड़े की वजह से सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहे। उनके इस परिवारिक कलह का बुरा असर उनकी क्रिक्रेट पर भी देखने को मिला। गब्बर को लंबे समय से टीम में मौका नहीं मिला। बता दें कि धवन ने आयशा मुखर्जी से 2012 में शादी की। आयशा की धवन से यह दूसरी शादी थी जबकि धवन अविवाहित थे। लेकिन, सितंबर 2021 को आयशा और धवन ने अपने नौ साल पुराने रिश्ते को खत्म करने का फैसला किया था। वहीं साल 2023 में दोनों कोर्ट के जरिए एक दूसरे से अलग हो गए हैं।
मोहम्मद शमी
इस लिस्ट में दूसरा नाम टीम इंडिया (Team India) के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी का है, जिन्होंने भारत में खेले गए वनडे विश्व कप 2023 में 23 विकेट लेकर तहलका मचा दिया था। शादी करने के बाद शमी के जीवन में एक समय ऐसा भी आया था उन्होंने अपनी पत्नी हसीन जहां के रोज—रोज के लड़ाई झगड़ो से तंग आकर सुसाइड करने का मन बना लिया था। इस बात का खुलासा खुद शमी ने दिए एक इंटरव्यू में खुद किया था। शमी ने साल 2014 में हसीन जहां से शादी की थी। जबकि साल 2018 के बाद से दोनों के रिश्ते में खटास आ गई, जिसके बाद से यह दोनों ने अलग रहने का फैलसा किया। वहीं अब खराब फिटनेस और लगातार इंजरी के चलते शमी क्रिकेट करियर अपने अंतिम तौर से गुजर रहा है।
दीपक चाहर
इस लिस्ट में तीसरा नाम टीम इंडिया (Team India) के बॉलिंग ऑल राउंडर दीपक चाहर का है, जिन्होंने साल 2022 में अपनी अपनी गर्लफ्रेंड जया भारद्वाज से शादी रचाई. जिसके बाद से उन्हें इंजरी ने घेर लिया। कमर दर्द के चलते आईपीएल 2022 से बाहर होना पड़ गया था। जबकि इसी साल वनडे में भारत के लिए आखिरी मैच खेला था। जब से चाहर इस प्रारूप में टीम इंडिया में जगह नहीं बना सके हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ खेली गई 3 मैचों की टी20 सीरीज में भी चयनकर्ता उन्हें मौका नहीं दिया। बता दें कि दीपक चाहर ने भारत के लिए 13 वनडे और 25 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमानुसार 16 और 31 विकटे लिए हैं। वहीं बल्लेबाजी करते हुए वनडे में 203 और टी20 में 53 रन बनाए हैं।
मोहम्मद अजहरुद्दीन और संगीता बिजलानी का अफेयर
हैदराबादी क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन ने दो शादियां की थी। उन्होंने पहले शादी नौरीन से की थी, जिनके साथ उनके दो बेटे थे। शादी के बाद उन्हें बॉलीवुड अभिनेत्री संगीत बिजलानी से प्यार हो गया। जिसकी वजह से वह अपनी पत्नी और बच्चों तक से अलग हो गए। मोहम्मद अजहरूद्दीन और संगीता ने साल 1996 में शादी कर ली थी।
गेंदबाज श्रीनाथ और माधवी पतरावली
भारतीय तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ को भी शादी के बाद अपना प्यार मिला था। उनकी पहली पत्नी ज्योत्सना थी। लेकिन शादी के बाद उन्हें पत्रकार माधवी पतरावली से प्यार हो गया था और पतरावली से शादी करने के चक्कर में उन्होंने पहली पत्नी को छोड़ दिया था। दोनों ने 2008 में शादी कर ली थी।
स्टार बल्लेबाज़ मुरली विजय
टीम इंडिया के लिए साल 2008 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले स्टार बल्लेबाज़ मुरली विजय का भी करियर कुछ ज्याद लंबा नहीं चला। हालांकि दिग्गज मुरली विजय ने टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में लंबे समय तक सलामी बल्लेबाज़ी का काम किया है। मुरली विजय की बात करें तो मुरली ने अपने साथी खिलाड़ी दिनेश कार्तिक की पत्नी के साथ एक्स्ट्रा- मार्टियल अफेयर किया था, जिसके चलते लम्बे समय तक मुरली विजय को क्रिकेट जगत में उनके प्रदर्शन नहीं बल्कि उनके हरकतों के चलते अधिक जाना- पहचाना जाता था। मुरली विजय अगर अपने साथी खिलाड़ी की बीवी के साथ एक्स्ट्रा- मार्टियल अफेयर नहीं करते तो आज वो भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी बन सकते थे।
विनोद कांबली भी इस गलती से हो गए खत्म
क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर के बचपन के दोस्त विनोद कांबली ने भी टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल लेवल पर अपने करियर की शुरुआत काफी शानदार ढंग से की थी, लेकिन डेब्यू करने के बाद कुछ वर्ष तक टीम इंडिया के लिए निरंतर रूप से खेलने के बाद विनोद कांबली लड़की बाज़ी और नशे की लत में आ गए थे। विनोद कांबली ने अपने क्रिकेटिंग करियर को ख़त्म कर लिया और इंडियन क्रिकेट में दिग्गज खिलाड़ी के तौर पर जानने के बजाए उन्हें इंडियन क्रिकेट का प्ले-बॉय का माना जाता है।