Uncategorized

Dead Snake Found in Food: कॉलेज की कैंटीन के खाने में निकला जहरीले सांप का बच्चा! छात्रों के बीच मचा हड़कंप, कई छात्रों की तबीयत बिगड़ी

बिहार: Dead Snake Found in Food जरा सोचिए आप खाना खा रहे हो और उसी दौरान आपके खाने में की​ड़ा दिख जाए? यह देखते ही खाना खाने का इच्छ खत्म हो जाता है। यहां तक तो कई लोगों को उल्टी तक हो जाता है। ऐसा ही एक मामला बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेज से सामने आया है। दरअसल, यहां पढ़ने वाले एक छात्रा ने दावा किया है कि खाने में मा हुआ सांप मिला है।

Read More: India News Today 18 June Live Update : आज खिल उठेंगे किसानों के चेहरे, पीएम मोदी जारी करेंगे किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त 

Dead Snake Found in Food इसकी जानकारी छात्र ने अन्य छात्र को दी, ​​जिसके बाद सभी छात्रों के बीच हड़कंप मच गया और फिर खूब हंगामा किया। छात्र का आरोप है कि कैं​टीन के खाने में गुणवत्ता को लेकर पहली भी शिकायत कॉलेज प्रशासन से की गई थी। लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। छात्रों का आरोप है कि गुरुवार की रात जब डिनर दिया गया तो उस खाने मूें सांप का बच्चा मिला। जब तक खाने में सांप का पता चलता तब तक कुछ छात्रों ने डिनर कर लिया था।

Read More: बस कुछ दिन बाद बदलेगी इन लोगों की किस्मत, शनिदेव की कृपा से बनेंगे मालामाल, हर काम में मिलेगी कामयाबी

खाने के बाद उन छात्रों की तबीयत खराब होने लगी। 15 छात्रों को तुरंत बांका के सदर अस्पताल लाया गया। इलाज के बाद सभी छात्रों को वापस कॉलेज भेज दिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए बांका सदर एसडीएम और एसडीपीओ मौके पर पहुंचे। कुछ देर बाद बांका की जिलाधिकारी अंशुल कुमार भी कॉलेज पहुंचीं और खुद मामले की जांच की।

Read More: Jahangir National University Trailer: JNU पर बनी फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज, देखने के बाद बढ़ी दर्शको की बेसब्री 

खाने में मिला मरा हुआ सांप का फोटो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल फोटो में छात्रों को परोसी गई ग्रेवी में एक छोटा सा सांप तैरता दिख रहा है। एक एक्स यूजर ऋषि सिंह ने इस घटना को शेयर करते हुए लिखा, “बिहार के बांका के गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज में खाने में मरा हुआ सांप निकला। खाना खाने के तुरंत बाद छात्रों को उल्टी और जी मिचलाने का अनुभव हुआ। स्थानीय प्राधिकारी के दौरे के बाद भी कोई उचित कार्रवाई नहीं की गई।

A dead snake found in the meal at government engineering College banka, bihar. Immediately after consuming the food students experienced vomiting and nausea. Even after visit of local authority no appropriate action was taken. pic.twitter.com/hOapcBNwlU

— Rishi singh (@FFire1008) June 16, 2024

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button