छत्तीसगढ़
5 दिन से लापता विक्षिप्त युवक का शव खेत में संदिग्ध हालत में मिला, जांच में जुटी पुलिस
सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़ थानखम्हरिया- में 5 दिन पहले घर से बिना बताए निकले युवक की लाश गांव से 2 किमी ग्राम गुवारा के खेत में संदिग्ध हालत में मिली।
ग्रामीणों के द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने परिजन को लेकर घटनास्थल लेकर पहुंची। युवक की पहचान थानखम्हरिया वार्ड 11 निवासी मनहरण पिता मेहतरु सिन्हा(31) के रुप में की गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र साजा भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया। मृतक के चाचा अमृत सिन्हा ने बताया कि मृतक मनहरण मानसिक रुप से पीड़ित था। 14 अक्टूबर को घर में बिना बताए चला गया था। मामले में थानखम्हरिया थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाया गया था। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100