छत्तीसगढ़

चंद्राकर युवा कल्याण समिति कबीरधाम एवम छत्तीसगढ प्रदेश चंदनिया युवा कुर्मी क्षत्रिय समाजका रायपुर मेंछत्तीसगढ़ कुर्मी क्षत्रिय समाज चेतना मंच के द्वारा सम्मान किया गया

 

कवर्धा छत्तीसगढ़

चंद्राकर युवा कल्याण समिति कबीरधाम एवम छत्तीसगढ प्रदेश चंदनिया युवा कुर्मी क्षत्रिय समाजका रायपुर मेंछत्तीसगढ़ कुर्मी क्षत्रिय समाज चेतना मंच के द्वारा सम्मान किया गया

कुंडा,,,छत्तीसगढ कुर्मी क्षत्रिय चेतना मंच का आयोजन रायपुर मे डॉक्टर खुबचंद बघेल जयंती के शुभ अवसर पर कुर्मी युवा चेतना विकास प्रशिक्षण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें छत्तीसगढ कुर्मी क्षत्रिय चेतना मंच के प्रदेशाध्यक्ष जिला अध्यक्ष एवम सभी महिला एवम पुरुष पधाधिकारियो के द्वारा सम्मान सहित स्वागत किया गया जिसमे प्रमुख रुप संरक्षक देवी चंद्राकर अध्यक्ष ईश्वरी चंद्राकर उपधायक्ष संतोष चंद्राकर सचिव तोखन चंद्राकर कोषाध्यक्ष सुशील चंद्राकर महामंत्री पवन चंद्राकर संगठन सचिव महेंद्र चंद्राकर सक्रिय सदस्य किशोर चंद्राकर एवम सभी पदाधिकारीयों के द्वारा सम्मान स्वागत किया समाज सेवा एवं सक्रिय होकर सभी के सुख दुख में शामिल होकर सहयोग करने एवं प्रकृतिको हरा भरा रखने पेड़ पौधे लगाना एवं पेड़ पौधे लगाने के लिए प्रेरित करने जैसेअनेक सेवा कार्य करने के लिए यह सम्मान दिया गयाचंद्राकर युवा कल्याण समिति कबीरधाम एवम छत्तीसगढ प्रदेश कुर्मी क्षत्रिय चदनिया युवा प्रदेश उपाध्यक्ष रोशन पिंटू चंद्राकर निवासी ग्राम खमरिया युवा प्रदेश अध्यक्ष जलेश्वर चंद्राकर निवासी केशली खुर्द युवा जिलासचिव दीपक कुमार चंद्राकर नवापारा युवा प्रदेश महासचिव शंभू चंद्राकर सुकली गोविंद ने सम्मान स्वीकार कर छत्तीसगढ प्रदेश कुर्मी क्षत्रिय चेतना मंच के प्रदेशाध्यक्ष जिला अध्यक्ष एवम पदाधिकारीयों एवम सभी सक्रिय सदस्यो का आभार जताया अवसर पर समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button