*कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे को ग्रामीण विकास विभाग का दायित्व सौंपा*

*देवकर -* मान.रविन्द्र चौबे जी कैबिनेट मंत्री छ. ग. शासन से शायद ही कोई अनजान होगा 1977 से राजनीती की सुरुवात । महाविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष फिर NSUI जिलाध्यक्ष, अध्यक्ष रविशंकर विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग, महामंत्री व अध्यक्ष युवक कांग्रेस जिला-दुर्ग, अध्यक्ष जिला सहकारी थोक उपभोक्ता भंडार दुर्ग, संचालक राज्य सहकारी भूमि विकास बैंक म.प्र. भोपाल, सरपंच -ग्राम पंचायत मोहगांव, अध्यक्ष- जनपद पंचायत साजा, उपाध्यक्ष, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक दुर्ग, प्रथम सभापति, जिला पंचायत दुर्ग, 1985 प्रथम बार म.प्र. विधान सभा के सदस्य निर्वाचित,1990, 1993, 1998, 2003, 2008 एवं सातवीं बार 2018 में छत्तीसगढ़ विधान सभा के सदस्य निर्वाचित हुवे उसके बाद कैबिनेट के मंत्री के रूप में छत्तीसगढ़ के चिन्हा ” नरवा, गरवा, घूरवा, बारी “, ” गोधन न्याय योजना ” जैसे विभिन्न छ. ग. जनजाति विकास, ग्रामीण व कृषि विकास योजना जैसे विभिन्न योजनाओं को धरातल पर लाकर आज खुशहाल छत्तीसगढ़ की नीव रखी जिसमे ग्रामीण छेत्र के विकास की गाथा लिखने वाले कैबिनेट मंत्री आज ” पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ” का प्रभार दिया गया छ. ग. के ग्रामीण विकास की गाथा में नया अध्याय प्रारम्भ हुवा हैं और पूरा छत्तीसगढ़ मान. चौबे जी के कार्य कुशलता से परिचित हैं की कृषि व पशुपालन जल संसाधन की तरह पंचायत व ग्रामीण विकास में भी मान. मंत्री जी के अनुभव से विकास की धारा बहेगी ।
पूरे साजा विधानसभा में जैसे ही गुरुवार को पंचायत व ग्रामीण विकास मंत्रालय की नई जिम्मेदारी मिलने की ख़बर आई तो साजा विधानसभा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल बन गया । वहीं नगर पंचायत देवकर के विधायक प्रतिनिधि विनोद कुंजाम जी ने फ़ोन कॉल के माध्यम से अपने व पूरे नगर देवकर की कांग्रेस कार्यकर्ताओं व नगर वासियों की ओर से बधाईयां दीं ।
*मंत्री चौबे को पंचायत व ग्रामीण विकास मंत्रालय मिलने से नगर देवकर में जश्न का माहौल*