महासमुंद जिले के पिथौरा में ज्वेलर्स का सटर टूटा। गल्ले में रखे सत्तर हजार पर किया हाथ साफ।Jewelers’ seat broke down in Pithora in Mahasamund district. Cleaned hands on seventy thousand kept in the gall.

महासमुंद जिले के पिथौरा में ज्वेलर्स का सटर टूटा। गल्ले में रखे सत्तर हजार पर किया हाथ साफ।
*नाइटी पहनकर पहुंचे थे चोर चेहरे पर भी बंधा था स्कार्फ*
*चोरों के हौसले इन दिनों इतने बुलंद है की 1 सप्ताह के भीतर महासमुंद जिले के पिथौरा में 2 3बड़ी घटनाओं को दिया अंजाम ।* पिथौरा थाने से महज कुछ ही दूरी में स्थित सिन्हा ज्वेलर्स में बीती रात चोरों ने सटर को काटकर सोने चांदी के आभूषण को बोरी में भर ही रहे थे की रात्री लगभग 3 बजे सामने के होटल में ब्रेड गाड़ी पहुंची जिसके हलचल के बाद चोर बोरी में रखे आभूषण को वही छोड़ वापस भाग निकले। मामले की जांच में पहुंचे पुलिस अधीक्षक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस डी ओ पी थाना प्रभारी सहित क्राइम ब्रांच की टीम पहुंची। अब देखना ये है की क्या पुलिस चोरों तक पहुंच पाएगी या नहीं?
समाचार एवं विज्ञापन के लिए करे संपर्क करे
9977961000