देश दुनिया

पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानों में शीतलहर के बीच दक्षिण में होगी बारिश There will be rain in the south between snowfall on the mountains and cold wave in the plains

नई दिल्‍ली. देश में नए साल पर मौसम (Weather Update) में अधिक ठंड देखने को मिल रही है. उत्‍तर भारत के अधिकांश हिस्‍से ठंड (Cold) और कोहरे (Fog) के आगोश में हैं. वहीं पहाड़ों पर बर्फबारी (Snowfall) भी जारी है. इस बीच मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि अगले 5 से 6 दिनों में पंजाब, हरियाणा समेत उत्‍तर भारत के कुछ राज्‍यों को में कड़ाके की ठंड पड़ेगी. इन राज्‍यों में शीतलहर भी चलने के पूरे आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार इन राज्‍यों को छोड़कर अन्‍य राज्‍यों में शीतलहर से निजात मिल सकती है. वही दक्षिण में तमिलनाडु में भी तेज बार‍िश का अनुमान लगाया गया है. कहा गया है कि 24 घंटे में बारिश में कमी आ सकती है.

मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि पूर्वी उत्‍तर प्रदेश के अधिकांश इलाकों में सोमवार सुबह कोहरे की घनी चादर छाई है. दक्षिण पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश का भी यही हाल है. वहीं पश्चिम बंगाल के भी कुछ इलाके कोहरे की चपेट में हैं. वहीं उत्‍तर पश्चिमी मध्‍य प्रदेश में भी कोहरा चरम पर है. वाराणसी और सुल्‍तानपुर समेत यूपी के कई इलाकों में कोहरे के कारण विजिबिलिटी काफी कम है.

मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि 3 जनवरी से लेकर 7 जनवरी तक जम्‍मू कश्‍मीर के कुछ इलाकों में भारी बर्फबारी या ओलावृष्टि हो सकती है. वहीं 4 से 5 जनवरी के बीच हिमाचल प्रदेश में भी बर्फबारी होने के आसार हैं. उत्‍तराखंड में 5 जनवरी को भारी बर्फबारी हो सकती है. मौसम विभाग का कहना है कि इस दौरान मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ सकती है.आईएमडी के अनुसार 5 से 7 जनवरी के बीच पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्‍ली, उत्‍तरी राजस्‍थान और पश्चिमी यूपी के अधिकांश इलाकों में हल्‍की बारिश हो सकती है. इसके साथ ही पश्चिमी मध्‍य प्रदेश में भी तेज बारिश होने का अनुमान है. 5 जनवरी को पंजाब, हरियाणा, उत्‍तर प्रदेश, राजस्‍थान में ठंड भरे तूफान की भी संभावनाएं बन रही है.

 

Related Articles

Back to top button