छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

औद्योगिक नगर उत्तर-दक्षिण में सोमवार को निगम करेगी फागिंग

दुर्ग ! आयुक्त सुनील अग्रहरि के निर्देशानुसार शहर के समस्त वार्डो में वेक्टर जनित एवं जल जनित मौसमी बीमारी के नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु मच्छर उन्मूलन के तहत् फागिंग मशीन से धुॅआ छोडऩे का कार्य किया जा रहा है। इसके अंतर्गत 22 जुलाई सोमवार को औद्योगिक नगर उत्तर और दक्षिण के विभिन्न भागों में फागिंग मशीन चलाकर मच्छर उन्मूलन का कार्य किया जावेगा। क्षेत्र के निवासियों से अपील है कि वे फागिंग के दौरान अपने घरों के खिडक़ी,दरवाजा खुला रखें। फागिंग के दौरान अपने बच्चों को फागिंग गाड़ी के पीछे न जाने दें। फागिंग मशीनसे धुॅआ छोडऩे का कार्य 22 जुलाई से 24 सितम्बर तक किया जावेगा। जो अलग अलग दिन सभी वार्डों में किया जायेगा।

डेंगू महामारी नियंत्रण के साथ ही चलेगा मच्छर उन्मूलन हेतु फागिंग

उल्लेखनीय है कि जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार डेंगू महामारी नियंत्रण के लिए नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा प्रत्येक वार्डो में घर-घर टेमीफॉस की दवाई का वितरण करवाया जा रहा है। इसके साथ ही अब मच्छर उन्मूलन के लिए फागिंग मशीन से प्रत्येक वार्डो में धुॅआ छोडऩे की व्यवस्था की गई है। इसके लिए आयुक्त श्री अग्रहरि के निर्देशानुसार समस्त 60 वार्डो में फागिंग मशीन चलाने कार्यक्रम बनाया गया है। प्रत्येक दिन दो वार्डो में फागिंग किया जावेगा। कार्यक्रम अनुसार 23 जुलाई को शंकर नगरपूर्व-पश्चिम में, 24 जुलाई को तकियापारा और स्वामी विवेकानंद वार्ड में, 25 जुलाई को कातुलबोड़ पूर्व-पश्चिम मेंं, 26 जुलाई को राजीव नगर और मठपारा दक्षिण में, 27 जुलाई को मठपारा उत्तर और मरार पारा में, 29 जुलाई को ठेठवारपारा और किल्लामंदिर वार्ड में, 30 जुलाई को शहीदभगत सिंह वार्ड उत्तर-दक्षिण में, 31 जुलाई को तितुरडीह वार्ड 21 और स्टेशनपारा वार्ड 22 में, 01 अगस्त को दीपक नगर वार्ड और आमदीमंदिर वार्ड में, 02 अगस्त को गायत्रीमंदिर वार्ड और संतराबाड़ी वार्ड में, 03 अगस्त को पोलसायपारा और पचरीपारा वार्ड में, 5 अगस्त को अस्पताल वार्ड और तमेर पारा वार्ड में, 6 अगस्त को मिलपारा वार्ड और कसारीडीह वार्ड पूर्व में, 7 अगस्त को गुरुघासीदास वार्ड 44 और पद्मनाभपुर वार्ड पश्चिम में, 8 अगस्त को पद्मनाभपुर वार्ड पूर्व और बोरसी वार्ड पश्चिम में, 9 अगस्त को बोरसी वार्ड पूर्व और उरला वार्ड 57 में, 10 अगस्त को केलाबाड़ी वार्ड और कसारीडीह वार्ड पश्चिम में, 12 अगस्त को सिविल लाईन उत्तर-दक्षिण में, 13 अगस्त को कचहरी वार्ड और सुराना कालेज वार्ड में, 14 अगस्त को नयापारा वार्ड और बघेरा वार्ड में, 15 अगस्त को बोरसी उत्तर-दक्षिण में, 16 अगस्त को उरला वार्ड पूर्व और सिकोला बस्ती उत्तर में, 17 अगस्त को मोहन नगर पूर्व-पश्चिम में, 19 अगस्त को सिकोला भाठा वार्ड और सिकोला बस्ती दक्षिण में, 20 अगस्त को पोटियाकला उत्तर-दक्षिण में, 21 अगस्त को गंजपारा वार्ड और आजाद वार्ड 37 में, 22 अगस्त को आपापुरा वार्ड और ब्राम्हणपारा वार्ड मेंं, 23 अगस्त को चण्डी मंदिर वार्ड और शिवपारा वार्ड में तथा 24 अगस्त को बाबारामदेवमंदिर वार्ड तथा पुलगांव वार्ड में फागिंग मशीन से धुॅआ किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button