छत्तीसगढ़

बच्ची लापता बिजली गुल होते ही आधे घंटे बाद डबरी में मिली शवThe matter is of grampanchayat implementation, where there is corruption of lakhs under the amount of 14th finance and employment guarantee scheme. The matter is of grampanchayat implementation, where there is corruption of lakhs under the amount of 14th finance and employment guarantee scheme.

बच्ची लापता बिजली गुल होते ही आधे घंटे बाद डबरी में मिली शव

बिलासपुर बिजली गुल होते ही 5 साल की एक मासूम बच्ची लापता हो गई आधे घंटे बाद उसकी लाश डबरी में मिली उसके चेहरे पर चोट के निशान थे दो दांत टूटे हुए थे घटना शुक्रवार की शाम सकरी थाना क्षेत्र ग्राम बहतराई में हुई शनिवार को शव का पीएम कराया गया मर्ग कायम कर पुलिस घटना की छानबीन कर रही है बहतराई निवासी अयोध्या निर्मलकर बिलासपुर में चश्मा दुकान में काम करता है उसके चार बच्चे हैं शुक्रवार को वह काम पर बिलासपुर आ गया था घर में उसकी पत्नी पूर्णिमा और परिवार लोग थे शाम करीब 7:00 बजे घर के पास ही उसके बच्चे अन्य बच्चों के साथ खेल रहे थे इस बीच 10 मिनट के लिए बिजली गुल हो गई इसके बाद घरवालों ने देखा कि इलू 5 वर्ष घर नहीं लौटी उसकी तलाश शुरू की गई आसपास के घरों में भी उसका पता नहीं चल सका खोजबीन के दौरान आधे घंटे बाद खेत की एक डबरी में उसकी लाश मिली उसे बाहर निकाला गया और पुलिस को सूचना दी गई बच्ची के ओंठ कटे हुए थे और 2 दांत नहीं थे इसके अलावा चेहरे व घुटने पर चोट के निशान थे पुलिस ने शनिवार को शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
डांग गया पड़ोसी के घर युवक पर संदेह डांग स्क्वाड टीम को लेकर घटना स्थल पहुंची डांग पड़ोस के एक घर में बार बार घूमता रहा आसपास के लोगों ने भी पुलिस को बताया कि वहां रहने वाले एक युवक पर उन्हें संदेह है उसकी हरकत हमेशा संदेहास्पद रही है कई दफा वाह पैरावत गाड़ी में आग लगाने के अलावा मारपीट की घटनाएं भी कर चुका है उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने की भी बात कही जा रही है पुलिस इस दिशा में भी जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button