छत्तीसगढ़
श्री वासनिक होंगे नवागढ़ तहसीलदार
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
श्री वासनिक होंगे नवागढ़ तहसीलदार
देव यादव S S न्यूज़ बेमेतरा
बेमेतरा 25 अगस्त 2021-कलेक्टर एवं जिलादण्डाधिकारी श्री विलास भोसकर संदीपान ने आज बुधवार को एक आदेश जारी कर प्रशासनिक दृष्टि से नवनियुक्त तहसीलदार श्री केशव राम वासनिक को आगामी आदेश पर्यन्त नवागढ़ तहसील मे तहसीलदार के पद पर अस्थाई रुप से आगामी आदेश तक नियुक्त किया है। श्री नीलम सिंह पिस्दा नायब तहसीलदार नवागढ़ को भू-अभिलेख शाखा बेमेतरा मे संलग्न किया गया है।
देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395