छत्तीसगढ़

मुख्य मंत्री भुपेश बघेल का जन्मदिन केक काटकर धूमधाम से मनाया गयाBJP Maro Mandal’s meeting concluded after the meeting, Maro’s visit Chief Minister Bhupesh Baghel’s birthday was celebrated with great pomp by cutting a cake

मुख्य मंत्री भुपेश बघेल का जन्मदिन केक काटकर धूमधाम से मनाया गया… मुंगेली – शहर कॉंग्रेस कमेटी मुंगेली के अध्यक्ष स्वतंत्र मिश्रा एवं प्रभारी सोम वर्मा के नेतृत्व में प्रदेश के मुखिया भूपेश बधेल के जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया इस अवसर नगर में अलग अलग जगहों पर केक काटा गया एवं फल वितरण किया गया ।
सर्वप्रथम जिला सहकारी बैंक में आये किसानों के बीच शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा केक काटा गया,, जिसमे भटगांव से आये किसान तेरस यादव एवं किसान साथियो ने मिल के काटा इस अवसर पर तेरस यादव ने कहा कि भूपेश बघेल किसान पुत्र है,, हमारी समस्याओं को जानते हैं उन्होंने अपने किये वादे को पूरा किया और समर्थन मूल्य में धान खरीदा,, उसके उपरांत वृद्धाश्रम में फल वितरण किया गया,, इस अवसर पर पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राकेश पात्रे ने कहा कि मुख्यमंत्री ने सभी वर्गों के लोगो के लिये काम किया है, हम सभी प्रदेश के मुखिया का आभार व्यक्त करते हैं । शहर अध्यक्ष स्वतंत्र मिश्रा ने कहा कि प्रदेश के मुखिया ने शहर के विकास के लिये कई सौगात दिए हैं जिसमे राजीव गांधी के जन्मदिन पर किसानों को 15 सौ 22 करोड़ रुपये किसानों के खाते में डाले, हम सभी प्रदेश के मुखिया को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हैं, और उनके
दीर्घायु होने की कामना करते हैं,, वही सोम वर्मा एवं संजय यादव ने कहा कि भूपेश बघेल की गोधन न्याय योजना के माध्यम से गरीबों को रोजगार देने का काम कर रहे हैं,, हेमेंद्र गोस्वामी ने कहा कि प्रदेश के मुखिया ने शिर्फ़ वादे ही नई किये बल्कि उन वादों में खरा भी उतरे है,, किसानों के हित मे काम कर रही है। हम उनके दीर्घायु होने की कामना करते हैं,,
इसी तारतम्य में शाम को शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में आतिशबाजी के केक काटा गया,, इस अवसर पर,छाया विधायक मुंगेली राकेश पात्रे, स्वतंत्र मिश्रा शहर अध्यक्ष, मुंगेली प्रभारी सोम वर्मा, संजय यादव महामंत्री, देवेंद्र वैष्णव जिलाध्यक्ष सहकारिता, नवनीत शुक्ला, संयुक्त महामंत्री जग्गू ठाकुर मिराज खान याकूब अली सूरज यादव , रवि शुक्ला, असद खोखर, नासिर खान रिंकू, ,सूरज मंगलानी, राजा माणिक ,संजय दुबे ,नंद वैष्णव , संजय दुबे, मनोज सोनकर, अशोक जायसवाल, नीरज यादव,दीपक ठाकुर, उपस्थित रहे
सबका संदेश न्यूज
मनीष नामदेव 7000370090

Related Articles

Back to top button